☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
असहयोग आंदोलन
📆 October 25, 2024
Total Questions: 2
1.
किस घटना के बाद महात्मा गांधी ने फरवरी, 1922 में असहयोग आंदोलन वापस ले लिया था?
[MTS (T-I) 19 जून, 2023 (I-पाली), CGL (T-I) 13 दिसंबर, 2022 (I-पाली), दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 20 नवंबर, 2023 (II-पाली)]
(a) सेंट्रल असेंबली में बम ब्लास्ट
(b) जलियांवाला बाग नरसंहार
(c) काकोरी ट्रेन डकैती
(d) चौरी चौरा घटना
Correct Answer:
(d) चौरी चौरा घटना
Solution:
4 फरवरी, 1922 को हुए चौरी-चौरा कांड से क्षुब्ध होकर महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन को वापस लेने का निर्णय लिया। 12 फरवरी, 1922 को बारदोली में हुई कांग्रेस की बैठक में आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की।
2.
मोतीलाल नेहरू और सी.आर. दास ने किस आंदोलन में अपनी वकालत छोड़ दी?
[MTS (T-I) 17 मई, 2023 (I-पाली)]
(a) असहयोग आंदोलन
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) स्वाभिमान आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन
Correct Answer:
(a) असहयोग आंदोलन
Solution:
असहयोग आंदोलन के दौरान सी.आर. दास, मोतीलाल नेहरू, राजेंद्र प्रसाद, जवाहरलाल नेहरू, विट्ठलभाई पटेल एवं वल्लभभाई पटेल ने अपनी वकालत छोड़ दी थी।
Submit Quiz
Related Posts
Optics part (2)
Space Part-2
Heat and Thermodynamics part-(2)
Sound
Computer and Information Technology-part (1)
Electric current – part (1)