1. राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं सामाजिक नियोजन का प्रस्ताव कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने अगस्त, 1937 में वर्धा बैठक में स्वीकृत किया।
2. हरिपुरा के अपने अध्यक्षीय भाषण में सुभाषचंद्र बोस ने 'योजना आयोग' के माध्यम से राष्ट्र राज्य व्यापक नीतियों को स्वीकार करेगा की घोषणा की।
3. मोदी सरकार ने योजना आयोग का नाम बदलकर 'नीति आयोग' किया।
4. सुभाषचंद्र बोस ने 1938 में जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय योजना समिति के निर्माण की घोषणा की थी।