आर्थिक परिदृश्य (राजस्थान)

Total Questions: 35

31. 2013-14 के बजट भाषण में राजस्थान के वित्त मंत्री ने 'मनरेगा' के अंतर्गत कितने अतिरिक्त रोजगार की घोषणा की? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (a) 50 दिन
Solution:वर्ष 2013-14 के बजट भाषण में राजस्थान के वित्त मंत्री ने 'मनरेगा' के अंतर्गत 50 दिनों का अतिरिक्त रोजगार की घोषणा की थी।

32. जनगणना-2011 के अनुसार, भारत एवं राजस्थान में कार्य सहभागिता दर, क्रमशः कितनी रही? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2021]

Correct Answer: (b) 39.8% एवं 43.6%
Solution:जनगणना-2011 के अनुसार, भारत एवं राजस्थान में कार्य सहभागिता दर क्रमशः 39.8 प्रतिशत एवं 43.6 प्रतिशत रही।

33. राजस्थान सरकार द्वारा क्रियान्वित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा एवं आर्थिक विकास पर विहंगम दृष्टि डालने के प्रयास उपलब्ध हैं- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2008]

Correct Answer: (d) सुजस में
Solution:राजस्थान सरकार द्वारा क्रियान्वित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा एवं आर्थिक विकास पर विहंगम दृष्टि डालने के प्रयास मासिक पत्रिका राजस्थान सुजस में उपलब्ध हैं।

34. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट में से कीजिए- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2021]

सूची-I (पर्यटक स्थल) [List-I (Tourist Spot)]सूची-II (स्थिति) [List-II (Location)]
A. लालगढ़ (Lalgarh)i. झालावाड़ (Jhalawar)
B. त्रिपुर सुंदरी (Tripur Sundari)ii. बाड़मेर (Barmer)
C. गागरोन किला (Gagron Fort)iii. बीकानेर (Bikaner)
D. नाकोड़ा (Nakoda)iv. बांसवाड़ा (Banswara)
Correct Answer: (c) A-(iii), B-(iv), C-(i), D-(ii)
Solution:सुमेलित है-
सूची-I (पर्यटक स्थल) (List-I Tourist Spot)सूची-II (स्थिति) (List-II Location)
लालगढ़ (Lalgarh)बीकानेर (Bikaner)
त्रिपुर सुंदरी (Tripur Sundari)बांसवाड़ा (Banswara)
गागरोन किला (Gagron Fort)झालावाड़ (Jhalawar)
नाकोड़ा (Nakoda)बाड़मेर (Barmer)

35. औद्योगिक श्रमिकों के लिए सामान्य उपभोक्ता सूचकांक बनाने के लिए सम्मिलित राजस्थान के दो शहर हैं- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1997]

Correct Answer: (a) कोटा एवं जयपुर
Solution:औद्योगिक श्रमिकों के लिए सामान्य उपभोक्ता सूचकांक बनाने के लिए राजस्थान के तीन शहरों कोटा, जयपुर एवं भीलवाड़ा को सम्मिलित किया गया है।