उच्च न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालय

Total Questions: 14

11. उच्च न्यायालयों की कुछ रिट (Writs) जारी करने की शक्ति भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत शामिल की गई है? [MTS (T-I) 16 जून, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) अनुच्छेद 226
Solution:भारतीय संविधान का अनुच्छेद 226 उच्च न्यायालयों की रिट अधिकारिता से संबंधित है। इसके तहत उच्च न्यायालयों को पांच प्रकार की रिटें यथा-बंदी प्रत्यक्षीकरण, परमादेश, प्रतिषेध, उत्प्रेषण और अधिकार पृच्छा जारी करने की शक्ति प्रदान की गई है।

12. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सबसे पुराना उच्च न्यायालय है? [CHSL (T-I) 21 मार्च, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) कलकत्ता
Solution:कलकता उच्च न्यायालय भारत का सबसे पुराना उच्च न्यायालय है। इसकी स्थापना उच्च न्यायालय अधिनियम, 1861 के तहत 1 जुलाई, 1862 को की गई थी।

13. न्यायाधीशों को एक उच्च न्यायालय से दूसरे उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने का अधिकार किसके पास है? [CGL (T-I) 14 जुलाई, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) भारत के राष्ट्रपति
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 222 के तहत उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को एक उच्च न्यायालय से दूसरे उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने का अधिकार राष्ट्रपति के पास है।

14. भारत के संविधान के अनुच्छेद ....... के अनुसार, देश के सभी उच्च न्यायालयों के लिए अंग्रेजी आधिकारिक भाषा है। [CGL (T-I) 17 अगस्त, 2021 (III-पाली)]

Correct Answer: (d) 348(1)
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 348 के तहत उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों में तथा अधिनियमों, विधेयकों आदि में प्रयोग की जाने वाली भाषा संबंधी उपबंध है। अनुच्छेद 348(1) (क) के तहत प्रावधान किया गया है कि उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय की सभी कार्यवाहियां अंग्रेजी भाषा में होंगी।