1. कंपनी एक्ट 2014 ने सी.एस.आर. को अनिवार्य बना दिया।
2. इसके अंतर्गत आने वाली कंपनियों को अपने वार्षिक शुद्ध लाम का एक प्रतिशत सी. एस. आर. गतिविधियों में व्यय करना होगा।
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
Correct Answer: (d) न तो 1 और न ही 2
Solution:सैद्धांतिक तौर पर कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (Corporate Social Responsibility : CSR) का अर्थ है, सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए कारोबार करना, न कि समाज पर उपकार करना। कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, कॉर्पोरेट शासन का वह प्रारूप है, जिसमें प्रक्रियाओं व प्रणालियों का ऐसा समूह स्वीकार किया जाता है, जिसके तहत किसी उपक्रम या कंपनी का संचालन कंपनी के शेयर धारकों, कर्मचारियों या कंपनी के उपभोक्ताओं के हित में निहित हो। कंपनी अधिनियम, 2013 भारत में कॉर्पोरेट शासन का आधार देता है। सी.एस.आर. गतिविधियों पर कंपनी द्वारा पिछले तीन साल के औसत शुद्ध लाभ (Average Net Profit) का 2 प्रतिशत खर्च करने की बात की गई है। कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 135, कंपनियों द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में गतिविधियों से संबंधित है।