उद्योग क्षेत्र (आर्थिक विकास)

Total Questions: 50

1. फॉर्च्यून पत्रिका के ग्लोबल 500 सूची में स्थान पाने वाली कौन-सी निजी क्षेत्र की सर्वप्रथम कंपनी थी? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

Correct Answer: (d) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
Solution:फॉर्च्यून पत्रिका द्वारा जुलाई, 2006 में जारी ग्लोबल 500 की सूची में एक्शन मोबिल कंपनी शीर्ष पर थी, जबकि भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस सूची में 284वां स्थान प्राप्त हुआ था। वर्ष 2023 में जारी 'ग्लोबल 500' की सूची में वॉलमॉर्ट प्रथम स्थान पर है, जबकि भारतीय कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (समग्न रैंक-88) शीर्ष पर रही।

2. फॉर्च्यून इंडिया के 500 कंपनियों/निगमों की सूची के अनुसार, 2019 में सबसे बड़ी कंपनी/निगम थी- [U.P.B.E.O. (Pre) 2019 U.P.R.O./A.R.O. (Re-Exam) (Pre) 2016]

Correct Answer: (c) रिलायंस इंडस्ट्रीज लि.
Solution:प्रश्नकाल तथा फॉर्च्यून 500 इंडिया, 2023 की सूची के अनुसार भी विकल्प (c) सही उत्तर है। फॉर्च्यून 500 इंडिया सूची 2023 में सबसे बड़ी कंपनी/निगम रिलायंस इंडस्ट्रीज (कुल राजस्व 920274 करोड़ रु.) है, जबकि सूची में दूसरे स्थान पर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन तीसरे स्थान पर भारतीय जीवन बीमा निगम तथा चौथे स्थान पर ओएनजीसी (ONGC) है।

3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- [I.A.S (Pre), 2019]

1. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड | पेट्रालियम एंड नेचुरल गैस रेग्युलेटरी बोर्ड (PNGRB)] भारत सरकार द्वारा स्थापित प्रथम नियामक निकाय है।

2. PNGRB का एक कार्य गैस के लिए प्रतियोगी बाजारों को सुनिश्चित करना है।

3. PNGRB के निर्णयों के विरुद्ध अपील, विद्युत अपील अधिकरण के समक्ष की जाती है।

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही है/हैं?

 

Correct Answer: (b) केवल 2 और 3
Solution:पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) का गठन 31 मार्च, 2006 को अधिसूचित अधिनियम के तहत किया गया था लेकिन यह भारत सरकार द्वारा स्थापित प्रथम नियामक निकाय नहीं है, क्योंकि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (1956), वायदा बाजार आयोग (1952), सेबी (1992), इरडा (1999) आदि अनेक इससे पूर्व स्थापित नियामक निकाय हैं। पीएनजीआरबी को सौंपे गए कार्यों में पेट्रोलियम, पेट्रोलियम उत्पादों और प्राकृतिक गैस से संबंधित विनिर्दिष्ट गतिविधियों में संलग्न कंपनियों एवं उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण के साथ प्रतियोगी बाजारों का संवर्धन करना शामिल है। पीएनजीआरबी की स्थापना से संबंधित 2006 के अधिनियम की धारा 30 के अनुसार, पीएनजीआरबी के निर्णयों के विरुद्ध अपील विद्युत अधिनियम, 2003 के तहत स्थापित विद्युत अपील अधिकरण के समक्ष की जा सकती है। इस प्रकार प्रश्नगत कथनों में से केवल कथन 2 और 3 सही हैं।

4. कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सही है/है? [U.P.P.C.S. (Pre.), 2019]

1. कंपनी एक्ट 2014 ने सी.एस.आर. को अनिवार्य बना दिया।

2. इसके अंतर्गत आने वाली कंपनियों को अपने वार्षिक शुद्ध लाम का एक प्रतिशत सी. एस. आर. गतिविधियों में व्यय करना होगा।

नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

Correct Answer: (d) न तो 1 और न ही 2
Solution:सैद्धांतिक तौर पर कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (Corporate Social Responsibility : CSR) का अर्थ है, सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए कारोबार करना, न कि समाज पर उपकार करना। कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, कॉर्पोरेट शासन का वह प्रारूप है, जिसमें प्रक्रियाओं व प्रणालियों का ऐसा समूह स्वीकार किया जाता है, जिसके तहत किसी उपक्रम या कंपनी का संचालन कंपनी के शेयर धारकों, कर्मचारियों या कंपनी के उपभोक्ताओं के हित में निहित हो। कंपनी अधिनियम, 2013 भारत में कॉर्पोरेट शासन का आधार देता है। सी.एस.आर. गतिविधियों पर कंपनी द्वारा पिछले तीन साल के औसत शुद्ध लाभ (Average Net Profit) का 2 प्रतिशत खर्च करने की बात की गई है। कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 135, कंपनियों द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में गतिविधियों से संबंधित है।

5. कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी संबंधी कानून सबसे पहले किस देश में बना ? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (d) भारत
Solution:सामाजिक दायित्व से आशय है ऐसे कृत्यों के लिए नीतिबद्ध होना अथवा नैतिक रूप से जिम्मेदार होना है जो किसी व्यक्ति, संस्था अथवा समूचे समाज के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने में योगदान करते हैं। व्यावसायिक उद्यमों के लिए सामाजिक दायित्व का अर्थ है- व्यावसायिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ आत्म विनियमन जो टिकाऊ उद्यमिता तक ले जाता है। अप्रैल, 2014 में भारत विश्व का पहला ऐसा देश बना, जिसने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी संबंधी कानून सबसे पहले 'कंपनीज एक्ट, 2013' के तहत बनाया। इसके अंतर्गत उन कंपनियों को जिनकी एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम पूंजी (Net worth) 500 करोड़ की हो या न्यूनतम 1000 करोड़ रुपये का व्यवसाय (Turn-over) हो या न्यूनतम 5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हो, को कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी कमेटी बनानी होगी तथा अपने लाभ का 2% कल्याणकारी गतिविधियों में व्यय करना होगा।

6. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन उदय कोटक समिति के विषय में गलत है ? [U.P. P.C.S. (mains) 2017]

Correct Answer: (d) इसने संस्तुति की है कि अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक के पद एक ही बने रहना चाहिए।
Solution:भारत में सूचीबद्ध संस्थाओं के कॉर्पोरेट (निगमीय) प्रशासन में सुधार की सिफारिशों के लिए सेबी (SEBI) द्वारा जून, 2017 में 'कोटक समिति' का गठन किया गया था जिसने अक्टूबर, 2017 में रिपोर्ट प्रस्तुत की। उदय कोटक की अध्यक्षता वाली समिति ने कंपनी बोर्ड का संचालन करने वाले नियमों, पारदर्शिता एवं खुलासे से संबंधित अनुमानों और संबंधित पक्ष के लेन-देन के परीक्षण जैसे मसलों को लेकर कई सुधारों की अनुशंसा की। इस समिति की प्रमुख संस्तुतियों में सूचीबद्ध कंपनियों के अध्यक्ष (चेयरमैन) तथा प्रबंध निदेशक के पदों को पृथक किया जाना तथा कंपनी बोर्ड के कम-से-कम आधे सदस्यों का स्वतंत्र निदेशक होना (जिसमें कम-से-कम एक महिला हो) शामिल हैं।

7. भारतीय रेलवे के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? [U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

1. 2023 तक शत-प्रतिशत विद्युतीकरण लक्ष्य प्राप्त करना।

2. 2030 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन नेटवर्क।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट -

 

Correct Answer: (c) 1 और 2 दोनों
Solution:भारतीय रेलवे ने वर्ष 2030 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन नेटवर्क और वर्ष 2023 तक शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा है।

8. भारत में, पहला रबर टायर आधारित मेट्रो कहां बनाया जा रहा है? [U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

Correct Answer: (d) नासिक
Solution:भारत में पहला रबर टायर आधारित मेट्रो नासिक, महाराष्ट्र में बनाया जा रहा है।

9. खुदरा फर्नीचर की विशाल कंपनी 'आइकिया' का भारत में पहला शोरूम 2018 में किस शहर में खोला गया? [Bihar P.C.S. (Pre.), 2019]

Correct Answer: (b) हैदराबाद
Solution:9 अगस्त, 2018 को स्वीडन की प्रमुख वैश्विक होम फर्निशिंग रिटेलर कंपनी 'आइकिया' ने अपना पहला शोरूम हैदराबाद में खोला। आइकिया वर्ष 2025 तक भारत में कुल 25 स्टोर भी स्थापित करने की योजना बना रहा है।

10. औद्योगिक विकास केंद्र बानमौर मध्य प्रदेश के किस जिले में है? [M.P. P.C.S. (Pre.), 2019]

Correct Answer: (a) मुरैना
Solution:औद्योगिक विकास केंद्र बानमौर, मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्थित है।