उद्योग क्षेत्र (भाग-4)(आर्थिक विकास)

Total Questions: 50

31. मिलाई स्टील संयंत्र एक_______उपक्रम है। [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

Correct Answer: (a) सार्वजनिक
Solution:द्वितीय पंचवर्षीय योजनावधि में भिलाई इस्पात संयंत्र जो एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है, को रूस (तत्कालीन सोवियत संघ USSR) की सहायता से स्थापित किया गया था। भिलाई इस्पात संयंत्र छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले (तत्कालीन मध्य प्रदेश का जिला) में अवस्थित है। यह वर्ष 1974 से भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड के अधिकार क्षेत्र में है।

32. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है? [I.A.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (a) भारत के सार्वजनिक क्षेत्र का प्रथम एकीकृत इस्पात संयंत्र राउरकेला इस्पात संयंत्र सोवियत संघ के सहयोग से स्थापित हुआ।
Solution:उपर्युक्त दिए गए विकल्पगत कथनों में से कथन (a) गलत है, जबकि शेष तीनों विकल्पगत कथन सही हैं। महाराष्ट्र इलेक्ट्रोस्मेल्ट लिमिटेड का विलय, वर्ष 2011 में भारत इस्पात प्राधिकरण लि. (SAIL) में हो गया था।

33. बोकारो इस्पात कारखाने में किस देश का सहयोग प्राप्त किया गया? [U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

Correct Answer: (d) सोवियत संघ
Solution:बोकारो इस्पात संयंत्र (झारखंड) की स्थापना वर्ष 1964 में पूर्व सोवियत संघ (USSR) के सहयोग से की गई थी।

34. निम्नांकित में कौन एक युग्म सुमेलित नहीं है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

                      इस्पात संयंत्र

                      सहयोगी देश

(a) राउरकेला

जर्मनी

(b) भिलाई

पूर्व यू.एस.एस.आर.

(c) दुर्गापुर

यू.के.

(d) बोकारो

यू.एस.ए.

Correct Answer: (d)
Solution:बोकारो इस्पात संयंत्र की स्थापना पूर्व सोवियत संघ (यू.एस.एस. आर.) के सहयोग से वर्ष 1964 में की गई थी। दिए गए अन्य विकल्प सही सुमेलित हैं।

35. सूची I तथा सूची II का सुमेल कीजिए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए [U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

सूची-Iसूची-II
(A) भिलाई(1) छत्तीसगढ़
(B) बोकारो(2) झारखंड
(C) दुर्गापुर(3) उड़ीसा
(D) राउरकेला(4) पश्चिम बंगाल
Correct Answer: (b)
Solution:भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना छत्तीसगढ़ में, बोकारो इस्पात संयंत्र की झारखंड में, दुर्गापुर इस्पात संयंत्र की प. बंगाल में तथा राउरकेला इस्पात संयंत्र की स्थापना उड़ीसा राज्य में की गई है।

36. कौन-या युग्म सही सुमेलित नहीं है? [I.A.S. (Pre) 2005]

रियोजनाकंपनी
(a) एकीकृत इस्पात संयंत्र, जाजपुर (ओडिशा)स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया
(b) जामनगर में पॉवर प्लांटएस्सार पॉवर
(c) नबीनगर पॉवर प्लांटभारतीय रेलवे
(d) कायामकुलम पॉवर प्लांटनेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन
Correct Answer: (a)
Solution:विकल्प (a) सुमेलित नहीं है, क्योंकि जाजपुर (ओडिशा) में स्थित 'एकीकृत लौह एवं स्टील प्लांट' नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड (वर्तमान में टाटा की सहयोगी कंपनी टाटा लांग प्रोडक्ट्स लिमिटेड द्वारा अधिग्रहण) का है, न कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया का।

37. भारतीय हीरा संस्थान कहां स्थापित किया गया है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

Correct Answer: (c) सूरत में
Solution:भारतीय हीरा संस्थान (आईडीआई) सूरत में स्थापित किया गया है। भारतीय जेवरातों की गुणवत्ता, डिजाइन और वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय हीरा संस्थान की स्थापना रत्न और जेवरात विनिर्माण के क्षेत्र में तकनीकी कौशल उन्नयन हेतु की गई है।

38. दिए गए कच्चे रूपरेखा मानचित्र में सीमेंट उद्योग के केंद्रों को 1, 2, 3 और 4 चिह्नों से दिखाया गया है, निम्नलिखित नाम समुच्चय से इन केंद्रों को सुमेलित कीजिए- [I.A.S. (Pre) 1998]

(A) कटनी

(B) तिरुनेलवेली

(C) सिक्का

(D) चुर्क

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

Correct Answer: (b) A-2, B-4, C-1, D-3
Solution:सही सुमेल इस प्रकार है-
स्थानविकल्प
सिक्का (गुजरात)1
कटनी (मध्य प्रदेश)2
चुर्क (उत्तर प्रदेश)3
तिरुनेलवेली (तमिलनाडु)4

39. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए- [U.P.P.C.S. (Pre) 2003]

सूची-I (स्थान)सूची-II (उद्योग)
A. विशाखापत्तनम1. मोटर गाड़ियां
B. मूरी2. पोत-निर्माण
C. गुड़गांव3. उर्वरक
D. पनकी4. एल्युमीनियम

(A)

(B)

(C)

(D)

(a)

2

3

4

1

(b)

1

2

3

4

(c)

2

4

3

1

(d)

2

4

1

3

 

Correct Answer: (d)
Solution:सही सुमेलन इस प्रकार है-
स्थानऔद्योगिक केंद्र
विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश)पोत-निर्माण
मूरी (झारखंड)एल्युमीनियम
गुड़गांव (हरियाणा)मोटर गाड़ियां
पनकी (उत्तर प्रदेश)उर्वरक

40. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- [U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

सूची-I (केंद्र)सूची-II (उद्योग)
A. आंवला1. पॉली फाइबर
B. मोदीनगर2. उर्वरक
C. बाराबंकी3. रबर
D. कानपुर4. विस्फोटक
Correct Answer: (b) A-2, B-3, C-1, D-4
Solution:आंवला (बरेली), उर्वरक उत्पादन जबकि मोदीनगर (मेरठ), रबर फैक्ट्री के लिए प्रसिद्ध हैं। बाराबंकी में पॉली फाइबर का उत्पादन होता है जबकि कानपुर में विस्फोटक कारखाना है।