(1) रुग्ण लघु उद्योगों की पुनःसंरचना के लिए
(2) औद्योगिक पुनःसंरचना के प्रक्रम में छंटने के फलस्वरूप विस्थापित होने वाले कामगारों की सहायता के लिए
(3) विद्यमान औद्योगिक एककों के आधुनिकीकरण के लिए
(4) बांग्लादेश, श्रीलंका आदि से आए शरणार्थियों की सहायता के लिए
कूट :
Correct Answer: (a) 1 और 2
Solution:प्रौद्योगिकी उन्नयन तथा रुग्ण इकाइयों (लघु उद्योग सहित) के बंद होने की स्थिति में विस्थापित होने वाले श्रमिकों के हितों की सुरक्षा तथा उनके पुनर्प्रशिक्षण और पुनर्स्थापन तथा श्रमिकों को मुआवजा प्रदान करने के उद्देश्यों के साथ वर्ष 1992 में राष्ट्रीय नवीकरण निधि की स्थापना 10 वर्षीय अवधि हेतु की गई थी जिसे निर्धारित 10 वर्ष की अवधि से डेढ़ वर्ष पूर्व अगस्त, 2000 में बंद कर दिया गया।