Solution:ग्रीन हाउस गैसें: कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रसऑक्साइड, मीथेन, क्लोरोफ्लोरो- कार्बन, वाष्प, ओजोन आदि।इन गैसों का उत्सर्जन आम प्रयोग के उपकरणों, वातानुकूलक, फ्रिज, कम्प्यूटर, स्कूटर, कार आदि से है। कार्बनडाइ ऑक्साइड के उत्सर्जन का सबसे बड़ा स्रोत कोयला आध ारित संयंत्र, पेट्रोलियम ईंधन और परंपरागत चूल्हे है। पशुपालन से मीथेन का उत्सर्जन होता है।