एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर (कृषि विभाग) परीक्षा-2017 प्रथम पाली

Total Questions: 100

81. पशुओं को ....... आहार में अधिक रूचि होती है।

Correct Answer: (4) छरेंदार
Solution:पशुओं को छरेंदार आहार में अधिक रुचि होती है।

82. पशुओं को 24 घंटे तक पोषण उपलब्ध कराने वाला राशन ....... कहलाता है।

Correct Answer: (3) संतुलित राशन
Solution:पशुओं को 24 घंटे तक पोषण उपलब्ध कराने वाला राशन संतुलित राशन कहलाता है।

83. दुग्ध उत्पादन हेतु कौन-सा चारा पोषक तत्त्व अनिवार्य है?

Correct Answer: (1) प्रोटीन
Solution:दूधारु पशुओं के आहार को सन्तुलित राशन में मिश्रण के विभिन्न पदार्थों की मात्रा मौसम और पशु भारत एवं उसकी दूध उत्पादन क्षमता के अनुसार रखी जाती है। पशुओं की दूध उत्पादन क्षमता में वृद्धि के लिए प्रोटीन युक्त राशन तथा ग्रोवेल एग्रोवेट का टॉनिक दिया जाता है।

84. निम्नलिखित कौन सा सूखा मोटा चारा है?

Correct Answer: (1) भूसा पयाल और घास
Solution:भूसा, पयाल और घास सूखा चारा कहे जाते हैं।

(i) खल्लियाँ- मूँगफली, सरसो, तिल, बिनौला, अलसी आदि की खल्ली
(ii) मोटे अनाज- गेहूँ, जौ, मक्का, जुआर आदि।
(iii) अनाज के उप-उत्पाद- चोकर, चून्नी, चावल की फर आदि

85. निम्नलिखित का मिलान करें और सही विकल्प पर निशान लगाएं

स्तम्भ-Iस्तम्भ-II
A. मृत त्वचा रोग(i) स्तन (थन) के शोथ का निरूपण करता है
B. गिलटी रोग(ii) खाने या पीने के माध्यम से पक्षी से पक्षी को संचारित होता है
C. स्तनशोथ पशु रोग(iii) पैरों के द्विपार्शिक या एकपाशर्विक पक्षाघात द्वारा चरित्रवर्णन किया जाता है
D. गोलाणुशोथ(iv) यह मृदा जनित संक्रमण है

कूटः

ABCD
(1)iiiiiiiv
(2)iiiiviii
(3)iiviiiii
(4)iviiiiii
Correct Answer: (2)
Solution:
स्तम्भ Iस्तम्भ II
A. मृत त्वचापैरों के द्विपार्शिक या एकपाशर्विक पक्षाघात द्वारा चरित्रवर्णन किया जाता है
B. गिलटी रोगयह मृदा जनित संक्रमण है
C. स्तनशोथथन के शोथ का निरूपण करता है
D. गोलाणुशोथखाने या पीने के माध्यम से पक्षी से पक्षी को संचारित होता है

86. काटी गई फसल में अनाज, को भूसे से अलग करने के लिए, निम्नलिखित कौन सा उपकरण इस्तेमाल होता है?

Correct Answer: (1) थ्रेसर
Solution:काटी गई फसल में अनाज को भूसे से अलग करने के लिए, थ्रेसर उपकरण का इस्तेमाल होता है।

87. अपतृणों (खरपतवार) को हटाने के लिए, निम्नलिखित कौन सा उपकरण इस्तेमाल होता है

Correct Answer: (2) कुदाल
Solution:अपतृणो (खरपतवार) को हटाने के लिए कुदाल उपकरण इस्तेमाल होता है।

88. निम्नलिखित कौन सा मिट्टी जुताई उपकरण का उदाहरण है?

Correct Answer: (4) टिलर
Solution:ट्रैक्टर के टिलर द्वारा मिट्टी जुताई की जाती है।

89. निम्नलिखित किस प्रकार के उपकरण फसलों के पक जाने पर उन्हें इक्ट्ठा करते हैं?

Correct Answer: (1) कटाई उपकरण
Solution:कटाई उपकरण फसलों के पक जाने पर उन्हें इकट्ठा करते है।

90. निम्नलिखित कौन सा हाथों का औजार काटी जाने वाली फसल को जमीन पर गिराता है?

Correct Answer: (1) दरांती/हसिया
Solution:हाथों का औजार दरांती/हंसिया से काटी जाने वाली फसल जमीन पर गिरती है।