Correct Answer: (4) खेत के पास का घेरा
Solution:खेत के आस-पास घेरा बना कर जानवरों, कीटों आदि से फसल को सुरक्षा प्रदान की जाती है। अतः यह कार्बनिक खाद के अंतर्गत नहीं आता है, जबकि भेड़, बकरी के मल-मूत्र, फसल के अपशिष्ट, खली आदि कार्बनिक खाद निर्माण के स्रोत हैं।