एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर (मिट्टी विभाग) परीक्षा 2017 (प्रथम पाली)

Total Questions: 100

91. पक्षियों में मलमूत्र का किण्वन (फेरमेंटशन)

Correct Answer: (1) बहुत जल्दी से आता है।
Solution:पक्षियों में मलमूत्र का किण्वन (फेरमेंटशन) बहुत जल्दी से होता है।

92. कार्बनिक (आर्गेनिक) भोजन क्या है?

Correct Answer: (2) रासायनिक सहायता के बिना उगाया या उत्पादन किया हुआ भोजन
Solution:कार्बनिक (आर्गेनिक) भोजन इस तरीके से बनाए जाते हैं कि उत्पादन के दौरान सिंथेटिक सामग्री के उपयोग की सीमित किया जा सके अथवा बाहर निकाला जा सके। जैविक उत्पादन के तहत रासायनिक उर्वरक, अजैविक कीटनाशकों, कीटनाशक दवाइयाँ और औषधियों का प्रयोग प्रतिबंधित है।

93. निम्नलिखित में से कौन सा खाद भारी कार्बनिक खाद समूह से संबंधित नहीं है?

Correct Answer: (4) खेत के पास का घेरा
Solution:खेत के आस-पास घेरा बना कर जानवरों, कीटों आदि से फसल को सुरक्षा प्रदान की जाती है। अतः यह कार्बनिक खाद के अंतर्गत नहीं आता है, जबकि भेड़, बकरी के मल-मूत्र, फसल के अपशिष्ट, खली आदि कार्बनिक खाद निर्माण के स्रोत हैं।

94. खाद डालने की विधि की पहचान करें जिसमें भेड़ बकरी की मल और मूत्र मिट्टी के साथ बहुत गहराई तक मिलाया जाता है।

Correct Answer: (1) भेड़ पेनिंग
Solution:भेड़ पेनिंग विधि के तहत भेड़ बकरी की मल और मूत्र मिट्टी के साथ बहुत गहराई तक मिलाया जाता है।

95. निम्नलिखित शब्दों का मिलान करें और सही विकल्प को चिन्हित करें

स्तंभ-Iस्तंभ-II
A. औटना(i) उच्चनाइट्रोजन
B. रासायनिक परिरक्षक(ii) नीम
C. गैर-खाद्यतेल केक(iii) यूरिया
D. कुक्कुट खाद(iv) जिप्सम

Code :

ABCD
(1)iiiiiiiv
(2)iiiviiii
(3)iiiiviii
(4)iviiiiii
Correct Answer: (3)
Solution:औटना - यूरिया

रासायनिक परिरक्षक - जिप्सम

गैर खाद्यतेल केक - नीम

कुक्कुट खाद - उच्च नाइट्रोजन

96. बागवानी ....... को संदर्भित करता है

Correct Answer: (3) फलों और सब्जियों की उपज
Solution:बागबानी में फल, सब्जी तथा फूल सभी का उगाना सम्मिलित है। इन पादपों के उगाने की कला के अंतर्गत बहुत सी क्रियाएँ आ जाती हैं।

97. लैटिन शब्द 'हॉर्टस' का क्या अर्थ है?

Correct Answer: (1) बगीचा
Solution:लैटिन शब्द 'हार्टस' का अर्थ बगीचा होता है।

98. 'फ्लोरस' शब्द का क्या अर्थ है?

Correct Answer: (2) फूल
Solution:फ्लोरस शब्द का अर्थ 'फूल' होता है।

99. भारत के गर्म हिस्सों में, ....... को मूल की छंटाई के विकल्प के रूप में माना जाता है।

Correct Answer: (3) शीतकालीन (इविंटरिंग )
Solution:भारत के गर्म हिस्सों में शीतकालीन (इविंटरिंग) को मूल छंटाई के विकल्प के रूप में माना जाता है।

100. APEDA का पूरा रूप ....... है

Correct Answer: (1) Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority
Solution:APEDA का पूर्ण रूप है-

Agriculture and Processed Food Product Export Development Authority.

APEDA की स्थापना दिसम्बर 1985 को हुआ था। नवम्बर 2017 में देवेन्द्र कुमार सिंह को इसका चेयनमैन नियुक्त किया गया है।