Correct Answer: (1) 1 जुलाई, 2017
Solution:GST (Goods and Services Tax) 1 जुलाई, 2017 से लागू एक महत्त्वपूर्ण अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था है। GST एक मूल्य वर्धित कर है जोकि विनिर्माता से लेकर उपभोक्ता तक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति पर एक 'एकल कर' है। GST काउंसिल ने पाँच प्रकार के कर में दर का निर्धारण किया है। ये (0,5, 12, 18, 28) प्रतिशत है। भारत में जी. एस.टी. कनाडा मॉडल पर आधारित है।