ओज़ोन परत (ओज़ोन परत क्षरण )

Total Questions: 16

11. वायुमंडल में उपस्थित ओजोन परत अवशोषित करती है- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

Correct Answer: (c) अल्ट्रावायलेट किरणों को
Solution:ओजोन (03) ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनने वाली एक गैस है, जो वायुमंडल में बहुत कम मात्रा में पाई जाती है। जमीन की सतह के ऊपर अर्थात निचले वायुमंडल में यह एक खतरनाक दूषक है, जबकि ऊपरी वायुमंडल में ओजोन परत के रूप में यह सूर्य के पराबैंगनी विकिरण या अल्ट्रावायलेट किरणों से पृथ्वी पर जीवन को बचाती है।

12. वायुमंडल में ओजोन परत- [U.P. Lower Sub. (Pre) 2004 U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

Correct Answer: (c) पृथ्वी पर पराबैंगनी किरणों से जीवन रक्षा करती है।
Solution:ओजोन (03) ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनने वाली एक गैस है, जो वायुमंडल में बहुत कम मात्रा में पाई जाती है। जमीन की सतह के ऊपर अर्थात निचले वायुमंडल में यह एक खतरनाक दूषक है, जबकि ऊपरी वायुमंडल में ओजोन परत के रूप में यह सूर्य के पराबैंगनी विकिरण या अल्ट्रावायलेट किरणों से पृथ्वी पर जीवन को बचाती है।

13. ओजोन परत मानव के लिए उपयोगी है, क्योंकि- [M.P.P.C.S. (Pre) 1994]

Correct Answer: (b) वह सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों को पृथ्वी पर नहीं आने देती।
Solution:ओजोन (03) ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनने वाली एक गैस है, जो वायुमंडल में बहुत कम मात्रा में पाई जाती है। जमीन की सतह के ऊपर अर्थात निचले वायुमंडल में यह एक खतरनाक दूषक है, जबकि ऊपरी वायुमंडल में ओजोन परत के रूप में यह सूर्य के पराबैंगनी विकिरण या अल्ट्रावायलेट किरणों से पृथ्वी पर जीवन को बचाती है।

14. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है? [U.P.P.C.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (d) ओजोन परत - ट्रोपोस्फीयर
Solution:ओजोन परत मुख्यतः स्ट्रेटोस्फीयर (समतापमंडल) के निचले हिस्से में पृथ्वी से लगभग 10-50 किमी. की ऊंचाई पर अवस्थित रहती है। स्पष्ट है कि युग्म (d) सही सुमेलित नहीं है।

15. ओजोन परत मुख्यतः जहां अवस्थित रहती है, वह है- [U.P.P.C.S. (Pre) (Spl.) 2008]

Correct Answer: (b) स्ट्रेटोस्फीयर
Solution:ओजोन परत मुख्यतः स्ट्रेटोस्फीयर (समतापमंडल) के निचले हिस्से में पृथ्वी से लगभग 10 से 50 किमी. की ऊंचाई पर अवस्थित रहती है, परंतु परत के रूप में इसका सर्वाधिक संकेंद्रण 15 से 30 किमी. के मध्य ही पाया जाता है। इसका 10 प्रतिशत ट्रोपोस्फीयर (क्षोभमंडल) तथा 90 प्रतिशत स्ट्रेटोस्फीयर (समतापमंडल) में पाया जाता है। यह परत सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी (Ultraviolet) किरणों को पृथ्वी पर आने से रोकती है।

16. ओज़ोन परत अवस्थित है- [U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010]

Correct Answer: (b) समतापमंडल में
Solution:ओजोन परत मुख्यतः स्ट्रेटोस्फीयर (समतापमंडल) के निचले हिस्से में पृथ्वी से लगभग 10 से 50 किमी. की ऊंचाई पर अवस्थित रहती है, परंतु परत के रूप में इसका सर्वाधिक संकेंद्रण 15 से 30 किमी. के मध्य ही पाया जाता है। इसका 10 प्रतिशत ट्रोपोस्फीयर (क्षोभमंडल) तथा 90 प्रतिशत स्ट्रेटोस्फीयर (समतापमंडल) में पाया जाता है। यह परत सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी (Ultraviolet) किरणों को पृथ्वी पर आने से रोकती है।