कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी भाग-4

Total Questions: 50

41. फैक्स एवं इलेक्ट्रॉनिक मेल प्रेषण में प्रयुक्त सूचना संकेत का रूप होता है- [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (b) एनालॉग एवं डिजिटल सिग्नल दोनो
Solution:फैक्स एवं ई-मेल प्रेषण में प्रयुक्त सूचना संकेत, एनालॉग एवं डिजिटल सिग्नल दोनों होते हैं। फैक्स मशीन में किसी दस्तावेज (Document) को स्कैन करने के पश्चात उसे सिग्नलों में परिवर्तित कर फोन लाइन के माध्यम से दूसरी फैक्स मशीन को भेजा जाता है।

42. सिग्नल की शक्ति (स्ट्रेंथ) कम हुए बिना नेटवर्क की लंबाई बढ़ाने के लिए हम उपयोग करेंगे- [M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

Correct Answer: (a) रिपीटर
Solution:रिपीटर (Repeater): एक नेटवर्किंग डिवाइस है जिसका उपयोग सिग्नल की शक्ति को बढ़ाने या पुनर्जनन करने के लिए किया जाता है ताकि यह लंबी दूरी तय कर सके बिना कमजोर हुए या विकृत हुए। यह कमजोर हुए सिग्नल को प्राप्त करता है, उसे साफ करता है और फिर उसे उसकी मूल शक्ति पर आगे प्रेषित करता है, जिससे नेटवर्क की लंबाई बढ़ जाती है।

43. सेलेरोन, पेंटियम और कोर क्रम प्रारूप है- [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (c) कंप्यूटर प्रोसेसर के
Solution:सेलेरोन (Celeron), पेंटियम (Pentium), और कोर (Core) सभी इंटेल (Intel) कंपनी द्वारा निर्मित कंप्यूटर प्रोसेसर (CPU) के ब्रांड नाम या परिवार हैं। ये अलग-अलग प्रदर्शन स्तरों और कीमतों के साथ आते हैं।

44. रोम मेमोरी है- [Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006]

Correct Answer: (a) केवल पढ़ने के लिए
Solution:रोम (ROM) यानी रीड ओनली मेमोरी। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि इस मेमोरी में संगृहीत सूचना को केवल पढ़ा जा सकता है, उसे परिवर्तित नहीं किया जा सकता। कंप्यूटर के बंद होने पर भी रोम में सूचनाएं संगृहीत रहती हैं, नष्ट नहीं होतीं।

45. कंप्यूटर की स्थायी स्मृति को क्या कहते हैं? [U.P. P.C.S. (Mains) 2012, Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

Correct Answer: (b) ROM
Solution:कंप्यूटर के बंद होने पर भी ROM में सूचनाएं संगृहित रहती हैं, नष्ट नहीं होती। अतः यह कंप्यूटर की स्थायी स्मृति है।

46. स्मृति में आंकड़ों की स्थिति को विशेष रूप से व्यक्त करने का साधन है- [Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

Correct Answer: (b) पता
Solution:कंप्यूटर मेमोरी में आंकड़ों की स्थिति को निर्दिष्ट करने का साधन पता' (Memory Address) है।

47. सी.डी. रोम का पूर्ण रूप है- [Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

Correct Answer: (b) कॉम्पैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी
Solution:सी.डी. रोम (CD-ROM: Compact Disc Read-only Memory) एक प्रकार की ऑप्टिकल डिस्क है। इस प्रकार की डिस्क पहले से ही मुद्रित होती है तथा उसमें संगृहीत डाटा को मिटाया नहीं जा सकता, साथ ही इस प्रकार की डिस्क में कोई नया डाटा संगृहीत भी नहीं किया जा सकता।

48. कंप्यूटर के संदर्भ में RAM का तात्पर्य है- [U.P. P.C.S. (Pre) 2002-03]

Correct Answer: (b) रेन्डम एक्सेस मेमोरी
Solution:RAM का पूर्ण रूप है Random Access Memory, यह अस्थायी स्मृति है। यह तभी काम करती है, जब कंप्यूटर कार्यशील रहता है। कंप्यूटर को बंद करने पर रैम में संगृहीत सभी सूचनाएं समाप्त हो जाती हैं।

49. कंप्यूटर की पॉवर बंद करने पर किस शार्ट टर्म मेमोरी का डाटा स्वतः खत्म हो जाता है ? [U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

Correct Answer: (d) रैम
Solution:RAM का पूर्ण रूप है Random Access Memory, यह अस्थायी स्मृति है। यह तभी काम करती है, जब कंप्यूटर कार्यशील रहता है। कंप्यूटर को बंद करने पर रैम में संगृहीत सभी सूचनाएं समाप्त हो जाती हैं।

50. एक प्रकार की माध्यमिक मेमोरी कौन-सी नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

Correct Answer: (c) रैंडम एक्सेस मेमोरी
Solution:प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory): यह सीधे सीपीयू द्वारा एक्सेस की जाती है और इसमें रैम (RAM) और रोम (ROM) शामिल हैं। यह तेज़ होती है लेकिन परिवर्तनशील (RAM) या केवल पढ़ने योग्य (ROM) होती है।

माध्यमिक मेमोरी (Secondary Memory) / सहायक मेमोरी: यह डेटा को स्थायी रूप से संग्रहीत करती है और प्राथमिक मेमोरी की तुलना में धीमी और बड़ी होती है।