1. सेवा प्रदाता (सर्विस प्रोवाइडर)
2. डाटा सेंटर
3. कॉर्पोरेट निकाय (बॉडी कॉर्पोरेट)
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
Correct Answer: (d) 1, 2 और 3
Solution:भारत में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 70-B केंद्र सरकार को 'इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम' (CERT-In) नामक एक सरकारी एजेंसी का गठन करने की शक्ति प्रदान करती है। इस प्रावधान के अनुसरण में केंद्र सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2013' जारी किए हैं, जिसमें CERT-In के कार्य करने के तरीके तथा स्थल आदि का उल्लेख है। ये नियम सेवा प्रदाताओं, मध्यवर्ती संस्थाओं, डाटा केंद्रों तथा कॉर्पोरेट निकायों पर यथोचित समय के अंदर साइबर सुरक्षा घटनाओं को रिपोर्ट करने का दावित्व अधिरोपित करते हैं. जिससे CERT-In इस पर शीघ्र कार्यवाही कर सके।