कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी भाग-6

Total Questions: 50

41. शब्द ............. का आशय है एक ऐसा व्यक्ति, जो बिना किसी प्राधिकरण के कंप्यूटर सिस्टम में सेंध लगाकर घुसता है, जालसाजी के उद्देश्यों के लिए जानबूझकर वेबसाइट को विकृत करता है। [M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

Correct Answer: (c) क्रैकर
Solution:शब्द कैंकर का आशय एक ऐसे व्यक्ति से है, जो बिना किसी प्राधिकरण के कंप्यूटर सिस्टम में सेंध लगाकर घुसता है, जालसाजी के उद्देश्यों के लिए जान बूझकर वेबसाइट को विकृत करता है।

42. कंप्यूटर सुरक्षा के संदर्भ में क्रैकर्स किस नाम से जाने जाते हैं? [M.P.P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

Correct Answer: (a) ब्लैक हैट हैकर्स
Solution:एक ब्लैक हैट हैकर, जिसे कमी-कभी 'कैकर' कहा जाता है, कोई ऐसा व्यक्ति होता है. जो किसी प्राधिकार के बिना कंप्यूटर सुरक्षा का भेदन करता है और प्रौद्योगिकी (सामान्यतः कोई कंप्यूटर, फोन सिस्टम या नेटवर्क) का प्रयोग जान-बूझकर सामानों को क्षति पहुंचाने, क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी करने, पहचान चुराने और अन्य प्रकार की गैर-कानूनी गतिविधियों के लिए करता है।

43. जो अनधिकृत पहुंच प्राप्त करता है, महत्वपूर्ण डाटा को नष्ट करता है, वैध उपयोगकर्ताओं की सेवा को अस्वीकार करता है. या उनके लक्ष्यों के लिए समस्याएं पैदा करता है, कहलाता है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

Correct Answer: (b) क्रैकर
Solution:वह व्यक्ति क्रैकर (Cracker) या ब्लैक हैट हैकर कहलाता है, जो किसी अन्य की कंप्यूटर प्रणाली या नेटवर्क में अनधिकृत पहुंच प्राप्त करता है, महत्वपूर्ण डाटा को नष्ट करता है, वैध उपयोगकर्ताओं की सेवा को अस्वीकार करता है या उनके लक्ष्यों के लिए समस्याएं पैदा करता है। इसके विपरीत व्हाइट हैट हैकर कंप्यूटर सुरक्षा विशेषज्ञ होता है, जो कि संरक्षित कंप्यूटर प्रणालियों एवं नेटवर्कों की सुरक्षा का परीक्षण कर उनमें आवश्यक सुधार करता है।

44. वर्चुअल कीबोर्ड_________से कंप्यूटर की सुरक्षा करते हैं। [M.P.P.C.S. (Pre), 2021]

Correct Answer: (d) उपरोक्त सभी
Solution:वर्चुअल कीबोर्ड प्रोग्राम को डाटा को दुर्भावनापूर्ण 'स्पाइवेयर और 'ट्रोजन से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है। इस कीबोर्ड के इस्तेमाल से पासवर्ड चोरी होने का खतरा कम होता है। 'वर्चुअल कीबोर्ड का तात्पर्य है कि 'ऐसा कीबोर्ड जो नैौतिक रूप से न हो, जैसे ऑनस्क्रीन कीबोर्ड भी वर्चुअल कीबोर्ड के अंतर्गत आता है।

45. साइबर क्राइम कार्य है? [M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त सभी
Solution:हैकिंग, स्टॉकिंग तथा सर्विस आघात की मनाही यह सब साइबर अपराध के अंतर्गत आते हैं। इंटरनेट या किसी दूसरी इलेक्ट्रॉनिक विधि द्वारा किसी व्यक्ति, समूह या संगठन को बार-बार सताने या परेशान करने को साइबर स्टॉकिंग' कहा जाता है। किसी कंप्यूटर या नेटवर्क संसाधन को प्रयोक्ताओं के प्रयोग हेतु अनुपलब्ध करने का प्रयास सर्विस आधात की मनाही (Denial-of-Service Attack) कहलाता है।

46. निम्नलिखित में से कौन-सा एक साइबर अपराध नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

Correct Answer: (d) ऑनलाइन चैटिंग
Solution:प्रश्नगत विकल्पों में ऑनलाइन चैटिंग साइबर अपराध नहीं है, जबकि विशिंग, साइबर स्टॉकिंग और आईडेंटिटी थेफ्ट साइबर अपराध की श्रेणी में आते हैं।

47. एक ई-मेल जो एक स्रोत से उत्पन्न दिखता है, लेकिन वास्तव में दूसरे से भेजा गया है- [M.P.P.C.S. (Pre), 2021]

Correct Answer: (b) स्पूफ़िंग
Solution:एक ई-मेल जो एक स्रोत से उत्पन्न दिखता है, लेकिन वास्तव में वह वास्तविक स्रोत के अलावा (किसी अन्य) से भेजा गया होता है, इसे स्पूफ़िंग (Spoofing) कहते हैं। ई-मेल स्पूफ़िंग एक ऐसी तकनीक है, जिसका उपयोग स्पैम और फिशिंग हमलों में यूजर को यह विश्वास दिलाने हेतु किया जाता है कि ई-मेल किसी ऐसी संस्था या व्यक्ति से आया है, जिसे वे जानते हैं या भरोसा करते हैं।

48. निम्नलिखित में से कौन-सी साइबर अपराध की दो आवश्यक विशेषताएं है? [M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

Correct Answer: (b) अपराधी की कंप्यूटर दक्षता तथा शिकार की कंप्यूटर प्रौद्योगिकी से अनभिज्ञता
Solution:साइबर अपराधी सामान्यतया कंप्यूटर दक्ष होते है, जबकि इन अपराधियों का 'शिकार' कंप्यूटर प्रौद्योगिकियों से अनभिज्ञ होता है। यहीं साइबर अपराध की दो आवश्यक विशेषताएं भी है।

49. पहला साइबर लॉ, जो भारत में ई-कॉमर्स के लिए कानूनी ढांचा प्रदान करता है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

Correct Answer: (b) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000
Solution:सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act), 2000 वह पहला साइबर कानून है, जो भारत में ई-कॉमर्स के लिए कानूनी ढांचा प्रदान करता है। इस अधिनियम के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर को वैधानिक मान्यता प्रदान की गई।

50. भारत में, साइबर सुरक्षा घटनाओं पर रिपोर्ट करना निम्नलिखित में से किसके/किनके लिए विधितः अधिदेशात्मक है/है? [I.A.S. (Pre), 2017]

1. सेवा प्रदाता (सर्विस प्रोवाइडर)

2. डाटा सेंटर

3. कॉर्पोरेट निकाय (बॉडी कॉर्पोरेट)

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

Correct Answer: (d) 1, 2 और 3
Solution:भारत में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 70-B केंद्र सरकार को 'इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम' (CERT-In) नामक एक सरकारी एजेंसी का गठन करने की शक्ति प्रदान करती है। इस प्रावधान के अनुसरण में केंद्र सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2013' जारी किए हैं, जिसमें CERT-In के कार्य करने के तरीके तथा स्थल आदि का उल्लेख है। ये नियम सेवा प्रदाताओं, मध्यवर्ती संस्थाओं, डाटा केंद्रों तथा कॉर्पोरेट निकायों पर यथोचित समय के अंदर साइबर सुरक्षा घटनाओं को रिपोर्ट करने का दावित्व अधिरोपित करते हैं. जिससे CERT-In इस पर शीघ्र कार्यवाही कर सके।