खेल परिदृश्य (राजस्थान)

Total Questions: 4

1. 35 वें राष्ट्रीय खेल, 2015 में राजस्थान ने जीते- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (b) 18 पदक
Solution:35वें राष्ट्रीय खेल, 2015 में राजस्थान ने कुल 18 पदक (5) स्वर्ण, 6 रजत एवं 7 कांस्य) जीते। 35 वें राष्ट्रीय खेल, 2015 का आयोजन 31 जनवरी, 2015 से 14 फरवरी, 2015 के मध्य केरल में हुआ था।

2. राजस्थान ओलंपिक एसोसिएशन के नवनिर्वाचित चेयरमैन हैं- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (a) धनराज चौधरी
Solution:मई, 2016 में राजस्थान राज्य ओलंपिक एसोसिएशन के चेयरमैन धनराज चौधरी तथा अध्यक्ष (President) जनार्दन सिंह गहलोत चुने गए थे। राजस्थान ओलंपिक एसोसिएशन के साथ-साथ वे भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष (Vice-President) भी थे। 28 अप्रैल, 2021 को जनार्दन सिंह गहलोत का निधन हो गया।

3. जनजाति के खिलाड़ियों को परंपरागत तीरंदाजी में प्रशिक्षण देने हेतु राजस्थान में 'तीरंदाजी खेल अकादमी' की स्थापना की गई है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (a) उदयपुर में
Solution:जनजाति के खिलाड़ियों को परंपरागत तीरंदाजी में प्रशिक्षण देने हेतु राजस्थान में 'तीरंदाजी खेल अकादमी' की स्थापना उदयपुर में की गई है।

4. निम्न में से कौन राजस्थान का अग्रणी शतरंज खिलाड़ी है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1994]

Correct Answer: (b) नासिर
Solution:नासिर राजस्थान के अग्रणी शतरंज खिलाड़ियों में शामिल थे। एस. एस. दवे, पुरुषोत्तम जोशी, निष्ठा आदि राजस्थान के अन्य प्रमुख शतरंज खिलाड़ी हैं।