Correct Answer: (a) लॉर्ड लिटन
Solution:लॉर्ड लिटन (1876-1880 ई.) को भारत में वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट, 1878 (देशी भाषा समाचार पत्र अधिनियम) को लागू करने के लिए जाना जाता है। इस अधिनियम को मुंह बंद करने वाला अधिनियम कहा गया। इस अधिनियम के तहत 'सोम प्रकाश', 'भारत मिहिर', 'ढाका प्रकाश', 'सहचर' इत्यादि समाचार-पत्रों के विरुद्ध मामले दर्ज किए गए।