छन्द

Total Questions: 50

21. वर्णिक छन्दों में गण कितने प्रकार के होते हैं? [K.V.S. (प्रवक्ता) परीक्षा, 2014]

Correct Answer: (c) आठ
Solution:तीन वर्णों को मिलाकर एक 'गण' बनता है। गणों की कुल संख्या आठ मानी गई है। इसे आसानी से याद करने का प्रसिद्ध सूत्र पिंगल के छन्दशास्त्र का यमाताराजभानसलगा है।

22. निम्न में सम मात्रिक छन्द का कौन-सा उदाहरण है? [UPSSSC (JE) Exam, 2016]

Correct Answer: (c) चौपाई
Solution:'चौपाई' सम मात्रिक छन्द है। इसके अलावा रोला, हरिगीतिका तथा गीतिका भी सम मात्रिक छन्द हैं।

23. निम्नलिखित में से सही कथन क्या है? [MP. PCS (C-SAT) Exam, 2014]

Correct Answer: (a) उल्लाला मात्रिक छन्द है।
Solution:उल्लाला एक अर्धसम मात्रिक छन्द है। इसके विषम चरणों में 15-15 और सम चरणों में 13-13 मात्राएँ होती हैं। कवि भानु के अनुसार, इसका एक भेद प्रत्येक चरण में 13-13 मात्राओं वाला भी है। तुक सम चरण में होती है।

24. मात्रिक छन्दों में मात्रा कितने प्रकार की होती है? [K.V.S. (प्रवक्ता) परीक्षा, 2014]

Correct Answer: (b) दो
Solution:किसी स्वर के उच्चारण में लगने वाले समय की अवधि को मात्रा कहा जाता है। इसके भी दो प्रकार हैं- ह्रस्व या लघु तथा दीर्घ या गुरु।

25. मात्रिक अर्धसम जाति का छन्द है- [T.G.T. परीक्षा, 2004, U.P.P.S.C (एल.टी.ग्रेड) परीक्षा, 2018]

Correct Answer: (b) दोहा
Solution:दोहा 24 मात्राओं वाला अर्धसम मात्रिक छन्द है। इसके प्रथम तथा तृतीय चरण में 13-13 एवं द्वितीय तथा चतुर्थ चरण में 11-11 मात्राएँ होती हैं।

26. निम्न में कौन मात्रिक छन्द है? [T.G.T. परीक्षा, 2011]

Correct Answer: (d) ये सभी
Solution:दोहा, सोरठा, चौपाई, रोला, कुण्डलिया, छप्पय, हरिगीतिका, उल्लाला, गीतिका, बरवै इत्यादि मात्रिक छन्द हैं।

27. अर्द्धसम मात्रिक का छन्द है? [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल निरस्त परीक्षा, 2024]

Correct Answer: (b) दोहा
Solution:'रोला' सममात्रिक छन्द है। इसे काव्य-छन्द भी कहते हैं। दोहा अर्ध-सम मात्रिक छन्द है। इसके एक पूर्ण चरण में कुल 24 मात्राएँ होती हैं। चौपाई सम मात्रिक छन्द है। इसके प्रत्येक चरण में 16-16 मात्राएँ होती हैं। कुण्डलिया यह विषम मात्रिक संयुक्त छन्द है, जो दोहा तथा रोला छन्द को मिलाकर बनता है। रोला तथा उल्लाला को मिलाकर छप्पय छन्द बनता है।

28. निम्नलिखित में से कौन-सा मात्रिक छन्द है? [BPSC स्कूल टीचर परीक्षा, 2023]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त में से एक से
Solution:दोहा और सोरठा मात्रिक छन्द हैं, जबकि इन्द्रवज्रा वर्णिक छन्द है। अक्षरों की संख्या एवं क्रम, मात्रागण तथा यति-गति से सम्बद्ध विशिष्ट नियमों से नियोजित पद्य रचना को 'छन्द' कहते हैं।

29. मात्रिक विषम संयुक्त छन्द है- [T.G.T. परीक्षा, 2002]

Correct Answer: (b) कुण्डलिया
Solution:कुण्डलिया मात्रिक विषम छन्द है। इसमें छः चरण होते हैं। दोहा और रोला छन्दों को मिलाने से यह छन्द बनता है।

30. "मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सो दसरथ अजिर बिहारी।।" इन पंक्तियों में किस छन्द का प्रयोग हुआ है? [MP. PCS (C-SAT) Exam, 2013, T.G.T. परीक्षा, 2011]

Correct Answer: (b) चौपाई
Solution:उपर्युक्त पंक्तियों में चौपाई छन्द का प्रयोग किया गया है। चौपाई में चार चरण होते हैं और प्रत्येक चरण में 16-16 मात्राएँ होती हैं। चरणों के अन्त में दीर्घ वर्ण के बाद लघु (ह्रस्व) वर्ण नहीं आता। पदों के अन्तिम अक्षर समान होते हैं।