जनसंख्या एवं नगरीकरण (मध्यप्रदेश) (Part-I)

Total Questions: 33

21. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित जिलों को 2011 की जनगणना के अनुसार उनकी दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर (2001-2011) के क्रम में निम्नतम से उच्चतम तक व्यवस्थित करें- [M.P. P.C.S. (Pre), 2023]

Correct Answer: (b) अनूपपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, मंदसौर
Solution:जनगणना 2011 के अनुसार, मध्य प्रदेश में दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर (2001-2011) निम्नतम से उच्चतम इस प्रकार है- अनूपपुर (12.3%), बैतूल (12.9%), छिंदवाड़ा (13.1%), मंदसौर (13.2%) तथा बालाघाट (13.6%)।

22. सन 2001 की जनगणना के अनुसार, मध्य प्रदेश की साक्षरता दर कितनी है? [M.P.P.C.S. (Pre), 2005]

Correct Answer: (c) 64.11
Solution:2001 की जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश की साक्षरता दर 64.11 थी, जबकि अंतिम आंकड़ों से साक्षरता दर 63.7 प्रतिशत रही। जिसमें पुरुष एवं महिला साक्षरता दर क्रमशः 76.1 प्रतिशत एवं 50.3 प्रतिशत थी। 2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश की साक्षरता दर 69.3 प्रतिशत है। इसमें पुरुष साक्षरता दर 78.7 प्रतिशत एवं महिला साक्षरता दर 59.2 प्रतिशत है।

23. निम्न में से किस जिले में साक्षरता का प्रतिशत सबसे कम है? [M.P.P.C.S. (Pre), 1996]

Correct Answer: (b) झाबुआ
Solution:1991 की जनगणनानुसार, मध्य प्रदेश का सर्वाधिक साक्षर जिला इंदौर तथा सबसे कम साक्षरता वाला जिला झाबुआ था। 2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश का सर्वाधिक साक्षर जिला जबलपुर तथा सबसे कम साक्षरता वाला जिला अलीराजपुर है।

24. 1991 की जनगणना के अनुसार, मध्य प्रदेश में साक्षरता का प्रतिशत किस जिले में अधिक था? [M.P.P.C.S. (Pre), 1996]

Correct Answer: (a) इंदौर
Solution:1991 की जनगणनानुसार, मध्य प्रदेश का सर्वाधिक साक्षर जिला इंदौर तथा सबसे कम साक्षरता वाला जिला झाबुआ था। 2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश का सर्वाधिक साक्षर जिला जबलपुर तथा सबसे कम साक्षरता वाला जिला अलीराजपुर है।

25. जनगणना 1991 के अनुसार, मध्य प्रदेश में लगभग कितने गांव हैं? [M.P.P.C.S. (Pre), 2000]

Correct Answer: (a) 76 हजार
Solution:जनगणना 1991 के अनुसार, मध्य प्रदेश में कुल लगभग 76220 ग्राम, 317 तहसीलें, 459 विकास खंड, 78 जनगणना शहर थे। जनगणना 2011 के अनुसार, मध्य प्रदेश में कुल ग्राम लगभग 55393, नगर निगम 14, नगरपालिका 97, नगर पंचायत 258 ग्राम पंचायत 23012 तथा जनपद पंचायत 313 है।

26. निम्नलिखित में न्यूनतम ग्रामीण जनसंख्या के प्रतिशत का जिला कौन-सा है? [M.P.P.C.S. (Pre), 1999]

Correct Answer: (a) भोपाल
Solution:1991 एवं 2001 की जनगणनानुसार, मध्य प्रदेश का न्यूनतम ग्रामीण जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला भोपाल था। वर्ष 1991 में इसकी प्रतिशतता 20 तथा वर्ष 2001 में 19.6 थी। 2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, भोपाल में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत 19.1 है, जो न्यूनतम है।

27. जनगणना 2011 के अनुसार, मध्य प्रदेश की कुल जनसंख्या में से ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत है- [M.P.P.C.S. (Pre), 2014]

Correct Answer: (a) 72.4
Solution:जनगणना 2011 के अनुसार, मध्य प्रदेश की कुल जनसंख्या में से ग्रामीण जनसंख्या लगभग 72.4 एवं शहरी जनसंख्या लगभग 27.6 प्रतिशत है।

28. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित शहरों में से किसकी जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार, 10 लाख से अधिक नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre), 2019]

Correct Answer: (b) उज्जैन
Solution:वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्य प्रदेश के उपर्युक्त शहरों की जनसंख्या इस प्रकार है-
सूची-Iसूची-II
भोपाल नगरीय संकुललगभग 18,86,100
उज्जैनलगभग 5,15,215
ग्वालियर नगरीय संकुललगभग 1,102,884
जबलपुर नगरीय संकुललगभग 1,268, 84

29. वर्ष 1991 की जनगणना, के अनुसार, मध्य प्रदेश में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है- [M.P.P.C.S. (Pre), 1992]

Correct Answer: (a) 23.2
Solution:1991 की जनगणना के अनुसार, मध्य प्रदेश में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत 23.2 था, जबकि 2001 की जनगणना के अनुसार, नगरीय जनसंख्या 26.5 प्रतिशत रही। 2011 की जनगणना के अंतिम एवं अनंतिम दोनों आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश की नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत लगभग 27.6 है।

30. जनगणना 1991 के अनुसार, मध्य प्रदेश के घटते क्रम में जनसंख्या वाले जिले कौन सही हैं? [M.P.P.C.S. (Pre), 1991]

Correct Answer: (c) इंदौर, भोपाल, जबलपुर
Solution:जनगणना 1991 के अनुसार, मध्य प्रदेश के घटते क्रम में जनसंख्या वाले जिले इस प्रकार हैं- इंदौर, भोपाल एवं होशंगाबाद। 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्य प्रदेश के घटते क्रम में जनसंख्या वाले तीन जिले क्रमशः इंदौर, जबलपुर एवं सागर हैं। नोट- होशंगाबाद का वर्तमान नाम नर्मदापुरम कर दिया गया है।