Correct Answer: (a) दतिया में
Solution:गोविंद महल (Govind Palace) मध्य प्रदेश के दतिया में स्थित 7 मंजिला महल है। इसका निर्माण 1614 ई. में राजा बीरसिंह देव (Raja Bir Singh Deo) द्वारा ईंट एवं पत्थरों से करवाया गया था। यह बुंदेला काल के हिंदू वास्तुशिल्प का अप्रतिम उदाहरण है। गोविंद महल में दीवारों पर की गई पेंटिंग एवं अन्य वास्तुशिल्प पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।