Correct Answer: (a) आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी
Solution:आयुष मंत्रालय का गठन नवंबर, 2014 में हुआ था। इसका मकसद, भारत की प्राचीन चिकित्सा प्रणालियों के ज्ञान को फिर से विकसित करना और आयुष प्रणालियों के इष्टतम विकास और प्रचार को सुनिश्चित करने की दृष्टि से किया गया था। आयुष (AYUSH) का संक्षिप्त रूप आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी है।