जीव विज्ञान (Part-I)

Total Questions: 51

31. देश का पहला दंत चिकित्सा महाविद्यालय कहां स्थापित किया गया था? [M.P.P.C.S.(Pre) 2004]

Correct Answer: (b) कलकत्ता (कोलकाता)
Solution:देश का प्रथम दंत महाविद्यालय आर. अहमद दंत महाविद्यालय वर्ष 1920 में कलकत्ता (कोलकाता) में स्थापित किया गया था।

32. नेत्रदान में दाता की आंख के किस हिस्से को प्रतिरोपित (transplant) किया जाता है? [M.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

Correct Answer: (a) कॉर्निया
Solution:नेत्रदान में कनीनिका अर्थात कॉर्निया का दान किया जाता है। नेत्र में प्रकाश इसी से होकर प्रवेश करता है। दृढ़ पटल के सामने का भाग कुछ उभरा हुआ और पारदर्शी होता है, जिसे कॉर्निया कहते हैं। इसमें बाहर की ओर किरेटिन विहीन स्तृत शल्की एपिथीलियम, मध्य में तंतुमय संयोजी ऊतक एवं भीतर की ओर सामान्य शल्की एपिथीलियम होती है।

33. हृदय का पहला प्रतिस्थापन किसके द्वारा किया गया था? [M.P.P.C.S.(Pre) 1994]

Correct Answer: (d) डॉ. क्रिश्चियन बर्नार्ड
Solution:डॉ. क्रिश्चियन बर्नार्ड दक्षिण अफ्रीका के एक प्रसिद्ध सर्जन (Surgeon) थे, जिन्होंने सर्वप्रथम मानव हृदय का पहला सफलतापूर्वक प्रतिस्थापन (Transplantation) किया था।

34. निम्नलिखित में से कौन-सा सांप जहरीला नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (d) अजगर
Solution:यदि सांप की निचली या उदर सतह पर छोटे-छोटे शल्क पाए जाते हैं, तो वे विषहीन होते हैं। उदर-शल्क पतले किंतु पूरी चौड़ाई तक फैले न हों तब इस अवस्था में भी सर्प विषहीन होते हैं, जैसे- अजगर।

35. कौन जलवायु परिवर्तन का संकेतक नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (d) दीर्घकालीन परिवर्तन
Solution:दीर्घकालीन परिवर्तन जलवायु परिवर्तन का संकेतक नहीं है। जलवायु परिवर्तन के वानस्पतिक संकेतक का प्रमुख उदाहरण पौधों के जीवाश्म अवशेष हैं। हिमीय संकेतक का उदाहरण हिमाच्छादन है। ध्रुवीय अस्थि-रता (Pole wandering) तथा महाद्वीपीय झुकाव (Continental drift) विवर्तनीय संकेतक का उदाहरण है।

36. किसने आविष्कार किया कि पेड़-पौधों में जीवन है? [M.P.P.C.S.(Pre) 2015]

Correct Answer: (b) जे. सी. बोस
Solution:भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस ने खोज की कि सभी पेड़-पौधों में जीव-जंतुओं की भांति प्राण होते हैं।

37. रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक है, क्योंकि पेड़ छोड़ते हैं- [M.P.P.C.S.(Pre) 2000]

Correct Answer: (b) कार्बन डाइऑक्साइड
Solution:रात्रि में पेड़ों के नीचे सोना हानिकारक है, क्योंकि पेड़-पौधे रात्रि में श्वसन क्रिया में कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) का परित्याग करते हैं, जबकि दिन में इस गैस का प्रयोग प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कर वातावरण को शुद्ध बनाने में सहायक होते हैं।

38. लीथोट्रिप्सी क्या है? [M.P.P.C.S.(Pre) 2010]

Correct Answer: (b) गुर्दे की पथरी किरणों द्वारा तोड़ना
Solution:लीथोट्रिप्सी (Lithotripsy) एक चिकित्सकीय प्रक्रिया है, जिसमें किरणों की सहायता से गुर्दे, पित्ताशय, मूत्राशय की थैली आदि में स्थित पथरी को तोड़कर मरीज का इलाज किया जाता है।

39. भोपाल गैस त्रासदी किस वर्ष में हुई? [M.P.P.C.S. (Pre), 2021]

Correct Answer: (c) 1984
Solution:दिसंबर, 1984 को म.प्र. के भोपाल शहर में 'यूरेनियम कार्बाइड इंडिया लिमिटेड' के स्वामित्व वाले, प्रबंधित एवं संचालित संयंत्र से मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) गैस के रिसाव के कारण लगभग 52 हजार लोगों की मृत्यु हुई थी। इस घटना को 'भोपाल गैस त्रासदी के नाम से जाना जाता है। मिथाइल आइसोसाइनेट (C, H, NO) एक रंगहीन, अत्यंत ज्वलनशील तरल कार्बनिक यौगिक है जो आइसोसाइनेट से बना होता है। यह (MIC) श्वसन पथ, आंखों व त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है तथा इससे व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है।

40. डार्विन द्वारा प्रस्तुत प्राकृतिक वरणवाद निम्न में से किस पर आधारित है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1997]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त सभी
Solution:चार्ल्स डार्विन (Charles Darwin) इंग्लैंड के जैव विकासविद् थे। इन्होंने डार्विनवाद (Darwinism) प्रस्तुत किया। डार्विनवाद को प्राकृतिक वरणवाद (Theory of Natural Selection) भी कहते हैं। डार्विनवाद की विस्तृत व्याख्या इनकी पुस्तक "प्राकृतिक चुनाव द्वारा जातियों की उत्पत्ति" (1859) में छपी। डार्विन का प्राकृतिक वरणवाद ओवरप्रोडक्शन, स्ट्रगल फॉर एक्जिस्टेन्स एंड वेरिएशंस तथा सरवाइवल ऑफ द फिटेस्ट, आदि सिद्धांतों पर आधारित है।