Correct Answer: (c) 1984
Solution:दिसंबर, 1984 को म.प्र. के भोपाल शहर में 'यूरेनियम कार्बाइड इंडिया लिमिटेड' के स्वामित्व वाले, प्रबंधित एवं संचालित संयंत्र से मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) गैस के रिसाव के कारण लगभग 52 हजार लोगों की मृत्यु हुई थी। इस घटना को 'भोपाल गैस त्रासदी के नाम से जाना जाता है। मिथाइल आइसोसाइनेट (C, H, NO) एक रंगहीन, अत्यंत ज्वलनशील तरल कार्बनिक यौगिक है जो आइसोसाइनेट से बना होता है। यह (MIC) श्वसन पथ, आंखों व त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है तथा इससे व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है।