Correct Answer: (c) टिन अयस्क
Solution:प्रश्नकाल में छत्तीसगढ़ में टिन खनिज का भंडार देश में सर्वाधिक था। इंडियन मिनरल्स ईयरबुक, 2022 के अनुसार, भारत में टिन के मेटल एवं अयस्क भंडार के अनुसार, छत्तीसगढ़ में टिन खनिज का भंडार देश में दूसरा स्थान है। इस संदर्भ में पहले स्थान पर हरियाणा राज्य है।