परिसंचरण तंत्र (Part – II)

Total Questions: 21

11. WBC का बनना तथा RBC का विनाश होता है- [U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

Correct Answer: (b) प्लीहा में
Solution:शरीर में लाल रक्त कणिकाओं का जीवनकाल लगभग 120 दिनों का होता है, इसके बाद प्लीहा में इनका विनाश हो जाता है। लिम्फोसाइट्स तथा न्यूट्रोफिल्स कणिकाविहीन श्वेत रूधिराणुओं के दो प्रमुख प्रकार है। लिम्फोसाइट्स का निर्माण प्लीहा, लसिका ग्रंथि तथा थाइमस ग्रंथि में होता है। न्यूट्रोफिल्स का निर्माण अस्थि मज्जा में होता है।

12. मानव शरीर के किस अंग में लसीका कोशिकाएं बनती है? [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2010]

Correct Answer: (d) तिल्ली
Solution:लसीका कोशिकाएं (Lymphocyte cells) एक प्रकार की श्वेत रक्त कणिकाएं हैं, जिनका निर्माण लसीका ग्रंथियों, तिल्ली, थॉइमस ग्रंथि तथा अस्थि मज्जा द्वारा किया जाता है। B- लिम्फोसाइट तथा T- लिम्फोसाइट लसीका कोशिकाओं के दो प्रमुख प्रकार है।

13. मनुष्य के शरीर के किस अंग में लिम्फोसाइट्स का निर्माण होता है? [B.P.S.C. (Pre) 2019]

Correct Answer: (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Solution:मनुष्य के शरीर में तिल्ली या प्लीहा (Spleen) थाइमस ग्रंथि, अस्थिमज्जा (Bone marrow) आदि में लिम्फोसाइट्स का निर्माण होता है। लिम्फोसाइट्स एक प्रकार की श्वेत रक्त कणिकाएं (W.B.C.) होती हैं, जो गश्ती सेना की भांति समस्त शरीर में घूमती रहती है तथा सुरक्षा तंत्र के सारे भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करती हैं।

14. हृदय को रक्त का संभरण करने वाली धमनियां कहलाती है- [I.A.S. (Pre) 1997]

Correct Answer: (c) हृदय धमनियां
Solution:हृदय (Heart) को रक्त का संभरण करने वाली धमनियां हृदय धमनियां (Coronary Arteries) कहलाती है, जो कि शुद्ध रुधिर को स्वयं हृदय की दीवार तक पहुंचाने का कार्य करती है। स्तनियों का हृदय चार कोष्ठको (Chambers) में बंटा होता है, जिसमें दो अलिन्द तथा दो निलय पाए जाते हैं, जबकि फुफ्फुस धमनियां हृदय से फेफड़ों तक रक्त पहुंचाती है।

15. किस शारीरिक प्रक्रम से थ्रॉम्बिन का संबंध है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

Correct Answer: (b) रक्त जमाव
Solution:रक्त का थक्का (Blood Clotting) बनने की प्रक्रिया एक जटिल रासायनिक प्रक्रिया होती है, जिसे तीन चरणों (Steps) में बांटा गया है। इसके अंतिम चरण में थ्रॉम्बिन (Thrombin) एक एंजाइम की भांति कार्य करके प्लाज्मा की घुलनशील फाइब्रिनोजन (Fibrinogen) प्रोटीन के फाइब्रिन (Fibrin) नामक अघुलनशील प्रोटीन अणुओं में संश्लेषण को प्रेरित करता है। रुधिर स्कंदन की क्रिया विधि का स्पष्ट विवरण 'हॉवेल (Howell) ने दिया था।

16. रक्त का थक्का बनने में फाइब्रिनोजिन को फाइब्रिन के परिवर्तन में भाग लेने वाला एंजाइम है- [R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

Correct Answer: (c) थ्रॉम्बिन
Solution:रक्त का थक्का (Blood Clotting) बनने की प्रक्रिया एक जटिल रासायनिक प्रक्रिया होती है, जिसे तीन चरणों (Steps) में बांटा गया है। इसके अंतिम चरण में थ्रॉम्बिन (Thrombin) एक एंजाइम की भांति कार्य करके प्लाज्मा की घुलनशील फाइब्रिनोजन (Fibrinogen) प्रोटीन के फाइब्रिन (Fibrin) नामक अघुलनशील प्रोटीन अणुओं में संश्लेषण को प्रेरित करता है। रुधिर स्कंदन की क्रिया विधि का स्पष्ट विवरण 'हॉवेल (Howell) ने दिया था।

17. प्लाज्मा में जल का प्रतिशत होता है- [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2010]

Correct Answer: (d) 90%
Solution:रक्त प्लाज्मा रक्त का पीले रंग का तरल घटक है, जिसमें संपूर्ण रक्त की रक्त कोशिकाएं सामान्य रूप से निलंबित रहती हैं। प्लाज्मा, कुल रक्त की मात्रा का लगभग 55% तक होता है। प्लाज्मा में लगभग 91-92% अंश जल का होता है तथा शेष 8-9% भाग में विभिन्न प्रकार के कार्बनिक और अकार्बनिक पदार्थ होते हैं।

18. किसी सामान्य व्यक्ति में रक्त के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? [I.A.S. (Pre) 2002]

Correct Answer: (d) रक्त में डब्ल्यू बी सी. की तुलना में बिम्बाणु अधिक होते हैं।
Solution:रक्त में श्वेत रुधिराणुओं (White Blood Corpuscles - W.B.Cs.) या ल्यूकोसाइट्स (Leukocytes) की तुलना में बिम्बाणु या रुधिर प्लेटलेट्स (Blood Platelets) की संख्या अधिक होती है, जबकि इनकी संख्या लाल रुचिराणुओं (R.B.Cs.) की अपेक्षा कम होती है। लाल रुधिराणुओं की औसत संख्या पुरुषों में 54 लाख प्रति क्यूबिक मिमी रक्त या स्त्रियों में 48 लाख प्रति क्यूबिक मिमी. रक्त, श्वेत रुधिराण 4,000 से 11,000 प्रति क्यूबिक मिमी. रक्त, जबकि रुधिर प्लेटलेट्स की संख्या 1.5 लाख से 4.5 लाख प्रति क्यूबिक मिमी. रक्त होती है।

19. निम्नलिखित पर विचार कीजिए: [U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

कथन (A): कटे स्थानों से रक्त प्रवाह रोकने के लिए फिटकरी का उपयोग किया जाता है।

कारण (R): रक्त एक कोलाइडी निकाय है, जिसमें ऋणावेशित कोलाइडी कण होते हैं। फिटकरी के एल्युमीनियम आयनों की स्कंदन शक्ति अधिक होती है, अतः रक्त स्कंदित हो जाता है।

नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए :

कूट :

Correct Answer: (a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
Solution:फिटकरी एक रंगहीन क्रिस्टलीय पदार्थ है। फिटकरी में उपस्थित एल्युमीनियम आयनों की अधिक स्कंदन शक्ति के कारण यह रक्त प्रवाह रोकने के लिए प्रयोग की जाती है।

20. किस देश के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कृत्रिम रक्त बनाया है, जो प्लास्टिक रक्त की किस्म है, जिसे किसी मरीज को ____ (किस्म) का विचार किए बिना दिया जा सकता है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

Correct Answer: (b) ब्रिटेन
Solution:ब्रिटेन के शेफील्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने कृत्रिम प्लास्टिक रक्त तैयार किया है, जिसे आपात स्थिति में खून के विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह कृत्रिम रक्त हल्का है और इसे ठंडी जगह में भी रखने की जरूरत नहीं है। साथ ही यह लंबे समय तक खराब नहीं होता। इस रक्त को प्लास्टिक कणिकाओं से तैयार किया गया है।