Correct Answer: (d) रक्त में डब्ल्यू बी सी. की तुलना में बिम्बाणु अधिक होते हैं।
Solution:रक्त में श्वेत रुधिराणुओं (White Blood Corpuscles - W.B.Cs.) या ल्यूकोसाइट्स (Leukocytes) की तुलना में बिम्बाणु या रुधिर प्लेटलेट्स (Blood Platelets) की संख्या अधिक होती है, जबकि इनकी संख्या लाल रुचिराणुओं (R.B.Cs.) की अपेक्षा कम होती है। लाल रुधिराणुओं की औसत संख्या पुरुषों में 54 लाख प्रति क्यूबिक मिमी रक्त या स्त्रियों में 48 लाख प्रति क्यूबिक मिमी. रक्त, श्वेत रुधिराण 4,000 से 11,000 प्रति क्यूबिक मिमी. रक्त, जबकि रुधिर प्लेटलेट्स की संख्या 1.5 लाख से 4.5 लाख प्रति क्यूबिक मिमी. रक्त होती है।