पर्यायवाची (Part-6)

Total Questions: 50

31. पर्याय की दृष्टि से कौन-सा युग्म सुमेलित है? [UPPCL एक्जीक्यूटिव असि. परीक्षा, 2022]

Correct Answer: (c) भवन-निलय
Solution:उपर्युक्त युग्मों में से पर्याय की दृष्टि से सुमेलित युग्म है- भवन-निलय।

अन्य विकल्पों के सही युग्म होंगे- गणेश-लम्बोदर, इन्द्र-देवेन्द्र जल-तोय।

32. 'भाग्य' का पर्यायवाची नहीं है- [P.G.T. परीक्षा-2021 (यू.पी.)]

Correct Answer: (b) नीयत
Solution:'नीयत' निश्चित का पर्यायवाची है, जबकि प्रारब्ध, भवितव्य तथा नियति 'भाग्य' शब्द के पर्यायवाची हैं।

33. 'भुजंग' का पर्यायवाची शब्द नहीं है- [UPSSSC (JE) Exam, 2016]

Correct Answer: (b) गरुड़
Solution:व्याल, सर्प, पन्नग, मुजंग के पर्यायवाची है, जबकि' गरुड़' इससे भिन्न है।

34. कौन-सा शब्द 'भ्रमर' का पर्यायवाची नहीं है? [U.K.TET Exam Ist Paper (I-V), 2015]

Correct Answer: (d) प्रभाकर
Solution:प्रभाकर, सूर्य का पर्यायवाची शब्द है, शेष शब्द 'भ्रमर' के पर्यायवाची हैं।

35. निम्नलिखित में से पर्यायवाची शब्दों के सही विकल्प का चयन कीजिए- [स्टॉफ नर्स परीक्षा, 2023]

Correct Answer: (d) अलि, भ्रमर, मधुकर
Solution:अलि, षट्पद, मधुकर, भ्रमर, मिलिन्द, द्विरेफ, मधुप आदि 'भौंरा' के पर्यायवाची शब्द हैं। सदन तथा धाम 'गृह' के, हस्त तथा पाणि 'हाथ' के तथा शशांक एवं मयंक 'चन्द्रमा' के पर्यायवाची हैं। 'राका' रात्रि का, हस्ति 'हाथी' का पर्यायवाची है। 'ग्रह' अनेकार्थी शब्द है।

36. 'भौंरा' का सही पर्यायवाची शब्द बताइए। [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-II (सा. चयन) परीक्षा, 2016]

Correct Answer: (c) भ्रमर
Solution:भौरा के पर्यायवाची हैं- भ्रमर, मधुप, मूंग, अलि, षट्पद, द्विरेफ, मधुकर आदि।

37. 'कमल के फूल पर भौरे मँडराते हैं।' वाक्य के रेखांकित शब्द का पर्यायवाची नहीं है- [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-II (सा. चयन) परीक्षा, 2016]

Correct Answer: (c) जलज
Solution:'जलज' भौरे का पर्यायवाची नहीं, बल्कि 'कमल' का पर्यायवाची है।

38. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'मस्तक' का पर्यायवाची है? [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सा.च.) परीक्षा 2019 द्वितीय पाली (01/10/2019)]

Correct Answer: (b) ललाट
Solution:'मस्तक' के पर्यायवाची शब्द हैं ललाट, भाल, माथा, पेशानी आदि। 'ललाई' भाववाचक संज्ञा है।

39. 'मेहप्रिय' निम्न में से किसका पर्यायवाची है- [MPSI (SI) Exam, 08 Sep 2016 (02:00 PM)]

Correct Answer: (a) मयूर
Solution:मेहप्रिय, मयूर, शिखी, बर्हिण, केक, कलापी, शिखावल, नीलकण्ठ, नर्तकप्रिय, ध्वजी और सारंग इत्यादि 'मोर' के पर्यायवाची हैं।

40. निम्नलिखित में से 'मीन' का समानार्थी है- [U.P. R.O./A.R.O (Pre), 2017]

Correct Answer: (a) झख
Solution:'मीन' का समानार्थी 'झख' होता है। शिलीमुख, अलि तथा षट्पद 'भौंरा' के पर्यायवाची हैं।