Correct Answer: (d) अलि, भ्रमर, मधुकर
Solution:अलि, षट्पद, मधुकर, भ्रमर, मिलिन्द, द्विरेफ, मधुप आदि 'भौंरा' के पर्यायवाची शब्द हैं। सदन तथा धाम 'गृह' के, हस्त तथा पाणि 'हाथ' के तथा शशांक एवं मयंक 'चन्द्रमा' के पर्यायवाची हैं। 'राका' रात्रि का, हस्ति 'हाथी' का पर्यायवाची है। 'ग्रह' अनेकार्थी शब्द है।