Correct Answer: (c) कलापी, केकी, नीलकण्ठ, मयूर
Solution:कलापी, केकी, नीलकण्ठ तथा मयूर 'मोर' के पर्यायवाची शब्द हैं। लक्ष्मण, सौमित्र तथा अहीश 'लखन' (लक्ष्मण) के पर्यायवाची शब्द हैं। 'सुमाली' अनेकार्थी शब्द है, जो एक वानर तथा एक राक्षस आदि का पर्याय है। रात्रि, यामिनी तथा रजनी 'रात' के पर्यायवाची शब्द हैं, जबकि शर्वाणी के स्थान पर यदि शर्वरी होता, तो यह भी 'रात' का पर्याय होता। बादल, जलघर तथा अम्बुद (जो जल दे) 'मेघ' के पर्यायवाची शब्द हैं, जबकि बनज अनेकार्थी शब्द है, जो कमल, शंख, मछली आदि के लिए प्रयुक्त किया जा सकता है।