पर्यावरण एवं पारिस्थितिकीTotal Questions: 6641. सुमेलित कीजिए- [M.P.P.C.S. (Pre) 1993]सूची-I सूची-II A. गिर वन1. राजस्थानB. भरतपुर बर्ड सैंक्चुअरी2. मध्य प्रदेशC. बांधवगढ़ सैंक्चुअरी3. असमD. काजीरंगा सैंक्चुअरी4. गुजरातकूट:ABCD(a)1243(b)4123(c)2431(d)2314(a)(b)(c)(d)Correct Answer: (b)Solution:प्रश्नगत राष्ट्रीय उद्यानों का उनके राज्यों के साथ सही सुमेलन इस प्रकार है-सूची-I सूची-II गिर वनगुजरातभरतपुर बर्ड सैंक्चुअरीराजस्थानबांधवगढ़ सैंक्चुअरीमध्य प्रदेशकाजीरंगा सैंक्चुअरीअसम42. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान आधिकारिक तौर पर 'भूरसिंह द बारासिंघा' नामक एक शुभंकर पेश करने वाला भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान है? [M.P.P.C.S.(Pre) 2022](a) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान(b) पेंच राष्ट्रीय उद्यान(c) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान(d) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यानCorrect Answer: (a) कान्हा राष्ट्रीय उद्यानSolution:कान्हा राष्ट्रीय उद्यान भारत में आधिकारिक तौर पर शुभंकर 'भूरसिंह द बारासिंघा' (Bhoorsingh the Barasingha) पेश करने वाला पहला टाइगर रिजर्व और पहला राष्ट्रीय उद्यान है।43. मिजोरम में स्थित फावंगपुई राष्ट्रीय उद्यान को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2020](a) काला पर्वत उद्यान(b) नीला पर्वत उद्यान(c) पीला पर्वत उद्यान(d) मिजो हिल्स उद्यानCorrect Answer: (b) नीला पर्वत उद्यानSolution:मिजोरम के दक्षिण-पूर्वी भाग में फावंगपुई राष्ट्रीय उद्यान (Phawngpui National Park) म्यांमार की सीमा व चीन की पहाड़ियों के निकट स्थित है। यह राष्ट्रीय उद्यान नीला पर्वत उद्यान (Blue Mountain Park) के रूप में भी जाना जाता है।44. एक सींग वाला गैंडा निम्नलिखित प्रदेशों में पाया जाता है [M.P.P.C.S. (Pre) 2008](a) अरुणाचल प्रदेश एवं त्रिपुरा(b) पश्चिम बंगाल एवं असम(c) अरुणाचल प्रदेश एवं असम(d) पश्चिम बंगाल एवं त्रिपुराCorrect Answer: (b) पश्चिम बंगाल एवं असमSolution:एक सींग वाला गैंडा पश्चिम बंगाल एवं असम में पाया जाता है।45. निम्न में से व्याघ्र अभयारण्य कौन-सा नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1997](a) कान्हा(b) रणथम्भौर(c) काजीरंगा(d) बांधवगढ़Correct Answer: (a) कान्हाSolution:काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क असम राज्य में ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे स्थित है। कुल 889.51 वर्ग किमी. क्षेत्रफल पर फैले इस राष्ट्रीय पार्क में एक सींग वाले गैंडे एवं हाथियों का प्रमुख रूप से निवास मिलता है। कान्हा (मध्य प्रदेश), रणथम्भौर (राजस्थान) और बांधवगढ़ (मध्य प्रदेश) आदि प्रोजेक्ट टाइगर में शामिल व्याघ्र अभयारण्य हैं।46. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2019]सूची-I (वन्यजीव अभयारण्य) सूची-II (राज्य) (a) मुकाम्बिका1. कर्नाटक(b) डालमा2. झारखंड(c) नय्यर3. छत्तीसगढ़(d) कोटीगांव4. गोवा(a)(b)(c)(d)Correct Answer: (c)Solution:सही सुमेलन इस प्रकार है-सूची-I (वन्यजीव अभयारण्य) सूची-II (राज्य) मुकाम्बिकाकर्नाटकडालमाझारखंडनय्यरकेरलकोटीगांवगोवा47. गिर के शेरों को रखे जाने हेतु किस राष्ट्रीय पार्क /अभयारण्य का चयन किया गया है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2008](a) पेंच(b) कान्हा(c) बांधवगढ़(d) पालपुर कूनोCorrect Answer: (d) पालपुर कूनोSolution:प्रश्नकाल में श्योपुर (मध्य प्रदेश) जिले में पालपुर नामक स्थल पर अवस्थित कूनो वन्य जीव अभयारण्य का एशियाई शेरों के पुनर्प्रवेश स्थल के रूप में चयन किया गया है। शिकार के कारण विलुप्त होने से पूर्व 1873 ई. में यहां एशियाई शेरों का बसाव था, इस कारण यह स्थल चुना गया है। वर्ष, 2018 में इसे कूनो राष्ट्रीय उद्यान बना दिया गया।48. भारत में 'प्रोजेक्ट टाइगर' प्रारंभ किया गया था- [M.P.P.C.S. (Pre) 2008](a) 1970 में(b) 1973 में(c) 1981 में(d) 1984 मेंCorrect Answer: (b) 1973 मेंSolution:बाघ प्रजाति के विलुप्तप्राय होने की समस्या को देखते हुए, इनके संरक्षण के लिए सरकार ने अप्रैल, 1973 में 'बाघ परियोजना' (Project Tiger) प्रारंभ की थी, जिसका उद्देश्य बाघ को समाप्त होने से बचाना था।49. भारतीय टाइगरों को बचाने के लिए प्रोजेक्ट टाइगर किस वर्ष प्रारंभ किया गया था? [M.P.P.C.S. (Pre) 2012](a) 1971(b) 1973(c) 1977(d) 1991Correct Answer: (b) 1973Solution:बाघ प्रजाति के विलुप्तप्राय होने की समस्या को देखते हुए, इनके संरक्षण के लिए सरकार ने अप्रैल, 1973 में 'बाघ परियोजना' (Project Tiger) प्रारंभ की थी, जिसका उद्देश्य बाघ को समाप्त होने से बचाना था।50. इनमें से कौन राष्ट्रीय उद्यान, प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत नहीं आता? [M.P.P.C.S. (Pre) 1994](a) कान्हा(b) रणथम्भौर(c) कार्बेट(d) बांधवगढ़Correct Answer: (a) कान्हाSolution:वर्तमान में प्रश्नगत चारों उद्यान, प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत आते हैं।सूची-I (टाइगर रिजर्व )सूची-II (टाइगर रिजर्व )1. कार्बेटउत्तराखंड2. रणथम्भौरराजस्थान3. कान्हामध्य प्रदेश4. बांधवगढ़मध्य प्रदेशSubmit Quiz« Previous1234567Next »