Correct Answer: (d) 1, 2, 3 और 4
Solution:पादप रोग विज्ञान या फाइटोपैथोलॉजी (Phytopathology) शब्द की उ.पत्ति ग्रीक के तीन शब्दों 'Phyton-पादप', 'Pathos-रोग' व 'Logos-ज्ञान' से हुई है, जिसका शाब्दिक अर्थ है 'पादप रोगों का ज्ञान' या अध्ययन। इसके अंतर्गत पादप रोगों के लक्षणों, कारणों, रोगों से हानि एवं उनके नियंत्रण का अध्ययन किया जाता है। विभिन्न विषाणु, जीवाणु तथा कवक आदि पादपों के प्रमुख रोगाणु (Pathogen) हैं, जिनके प्रसार (Dissemination) में पक्षी, उड़ती धूल, वर्षा, बहती हवा, पराग (Pollen), जानवर आदि की विशेष भूमिका होती है।