प्रमुख योजनाएं (भाग-II)

Total Questions: 50

31. . केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अक्टूबर में यह घोषणा की है कि केंद्र सरकार कृषि व्यवसायों के लाभकारी विचारों (productive ideas) का समर्थन करने के लिए ....... करोड़ का एक्सेलरेटर (accelerator) प्रोग्राम शुरू करेगी। [MTS (T-I) 03 मई, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) 500 रु.
Solution:अक्टूबर, 2022 में तत्कालीन कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि व्यवसायों के लाभकारी विचारों का समर्थन करने के लिए 500 करोड़ रुपये का एक्सेलरेटर कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की। यह कार्यक्रम कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए नवीन समाधानों पर कार्य कर रहे कृषि-स्टार्ट अप्स को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।

32. किस राज्य सरकार ने 'पंचामृत योजना' (Panchamrut Yojana) शुरू की है? [MTS (T-I) 03 मई, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) उत्तर प्रदेश
Solution:वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश सरकार ने 'पंचामृत योजना' की शुरुआत की। ध्यातव्य है कि इस योजना का उद्देश्य गन्ने के उत्पादन में वृद्धि कर किसानों की आय बढ़ाना है।

33. पुधुमई पेन्न (Pudhumai Penn) योजना किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है? [MTS (T-I) 03 मई, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) तमिलनाडु
Solution:वर्ष 2022 में तमिलनाडु सरकार ने पुधुमई पेन्न (Pudhumai Penn) योजना का शुभारंभ किया। यह योजना छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु शुरू की गई है।

34. भारतीय रेलवे की वर्ष ....... तक शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जक (Net Zero Carbon Emitter) बनने की योजना है। [MTS (T-I) 02 मई, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) 2030
Solution:वर्ष 2030 तक भारतीय रेलवे को शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जक बनानें की योजना है।

35. 'पीएम पोषण' (PM POSHAN) योजना किस मंत्रालय द्वारा लागू की गई है? [MTS (T-I) 20 जून, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (c) शिक्षा मंत्रालय
Solution:केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा 'पीएम पोषण' योजना लागू की गई। ध्यातव्य है कि वर्ष 1995 में मध्याह्न भोजन योजना शुरू किया गया था।

36. ....... राज्य सरकार ने नवंबर, 2022 में 'प्रौद्योगिकी हस्तांतरण योजना' (Technology Transfer Scheme) की शुरुआत की है। [MTS (T-I) 19 जून, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) केरल
Solution:नवंबर, 2022 में केरल राज्य की सरकार ने 'प्रौद्योगिकी हस्तांतरण योजना' की शुरुआत की। यह योजना देश में सरकारी अनुसंधान संस्थानों से अपने उत्पादों के व्यवसायीकरण और बड़े पैमाने पर प्रौद्योगिकी लाइसेंस प्राप्त करने हेतु नए स्टार्टअप उद्यमों द्वारा किए गए खर्च की प्रतिपूर्ति करने के लिए शुरू किया गया है।

37. पीएम स्वनिधि (PM SVANidhi) योजना का उद्देश्य ....... को सशक्त बनाना है। [MTS (T-I) 16 जून, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) पथ विक्रेताओं
Solution:वर्ष 2020 में भारत सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि अर्थात 'प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि नामक योजना' की शुरुआत की गई। गौरतलब है कि इस योजना का उद्देश्य छोटे दुकानदारों, फेरीवालों और पथ विक्रेताओं को सशक्त बनाना है।

38. निम्नलिखित में से किस राज्य के मुख्यमंत्री ने नवंबर, 2022 में लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 (Ladli Laxmi Scheme 2.0) के दूसरे चरण का शुभारंभ किया? [MTS (T-I) 15 जून, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (a) मध्य प्रदेश
Solution:वर्ष 2022 में मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ किया। गौरतलब है कि वर्ष 2007 में बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं की शैक्षिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार हेतु यह योजना लागू की गई।

39. 'रूरल बैकयार्ड पिगरी' (Rural Backyard Piggery) योजना किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई थी? [MTS (T-I) 14 जून, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (a) मेघालय
Solution:वर्ष 2022 में मेघालय राज्य की सरकार ने रूरल बैकयार्ड पिगरी योजना शुरू की। यह ग्रामीण क्षेत्र में सुअर पालन को बढ़ावा देने हेतु एक सरकारी पहल है।

40. भारत सरकार द्वारा ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण (Training of Rural Youth for Self Employment-TRYSEM) योजना किस वर्ष शुरू की गई थी? [MTS (T-I) 04 सितंबर, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (a) 1979
Solution:वर्ष 1979 में भारत सरकार द्वारा ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करने हेतु 'ट्राइसेम' योजना शुरू की गई थी। अप्रैल, 1999 से प्रारंभ स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में इस योजना का विलय कर दिया गया था।