प्रमुख योजनाएं (भाग-III)

Total Questions: 28

21. 'अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना' के अंतर्गत बेरोजगारी के अधिकतम 90 दिनों तक देय औसत मजदूरी का कितना प्रतिशत भुगतान राहत के रूप में प्रदान किया जाता है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 20 नवंबर, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (c) 25%
Solution:'अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना' के अंतर्गत बेरोजगारी के अधिकतम 90 दिनों तक प्रतिदिन औसत कमाई के तहत '25 प्रतिशत' की सीमा तक नकद मुआवजे के रूप में राहत का भुगतान किया जाता है।

22. 'ई-शक्ति' कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 17 नवंबर, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (a) बैंकों के लिए स्वयं सहायता समूह के विवरणों का डिजिटलीकरण करना
Solution:ई-शक्ति परियोजना का प्राथमिक लक्ष्य विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के खातों को डिजिटल बनाना और समूहों के सदस्यों को वित्तीय समावेशन के दायरे में लाना है।

23. कौशल विकास के माध्यम से बेरोजगारी दूर करने हेतु दीन दयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत शहरी गरीबों के प्रशिक्षण पर प्रति व्यक्ति कितना व्यय अनुमेय है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 17 नवंबर, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (a) 15,000 रु.
Solution:कौशल विकास के माध्यम से बेरोजगारी दूर करने हेतु दीन दयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत शहरी गरीबों के प्रशिक्षण पर प्रति व्यक्ति 15,000 रुपये का व्यय अनुमेय है।

24. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना एक सरकारी योजना है, जो छोटे और सीमांत किसानों (SMF) के वृद्धावस्था संरक्षण और सामाजिक सुरक्षा के लिए है। यह योजना ....... की सुनिश्चित पेंशन प्रदान करती है। [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 16 नवंबर, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) 3,000 रु. महीना
Solution:प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत किसानों को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद प्रति माह 3,000 रुपये की न्यूनतम सुनिश्चित पेंशन प्राप्त होगी। यह योजना छोटे और सीमांत किसानों (SMF) के वृद्धावस्था संरक्षण और सामाजिक सुरक्षा के लिए है।

25. 'शिक्षा कर्मी' पहल और 'लोक जुंबिश' कार्यक्रम ऐसी योजनाएं हैं, जिन्होंने भारत में किस राज्य की साक्षरता दर बढ़ाने में सहायता की है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 16 नवंबर, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (b) राजस्थान
Solution:'शिक्षा कर्मी' पहल और 'लोक जुंबिश' कार्यक्रम ऐसी योजनाएं हैं, जिन्होंने भारत के 'राजस्थान' राज्य की साक्षरता दर बढ़ाने में मदद की हैं।

26. पूर्वी भारत में हरित क्रांति लाना (Bringing Green Revolution to Eastern India) नामक योजना कितने पूर्वी राज्यों में लागू की जा रही है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 15 नवंबर, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) सात
Solution:हरित क्रांति को पूर्वी भारत में लाना (BGREI) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की एक उप-योजना थी, जिसे चावल आधारित फसल की उत्पादकता को सीमित करने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए असम, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित 'सात' राज्यों में वर्ष 2010-11 में लागू किया गया था।

27. निम्नलिखित में से कौन-सी योजना वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत आती है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 24 नवंबर, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) मेक इन इंडिया.
Solution:'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम वर्ष 2014 में प्रारंभ किया गया। इसका नेतृत्व उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (DPIIT), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है।

28. जन-धन योजना कब शुरू की गई थी? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 24 नवंबर, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (d) 2014
Solution:प्रधानमंत्री जन-धन योजना 28 अगस्त, 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी। यह एक राष्ट्रीय मिशन है, जिसका उद्देश्य प्रेक्षण, क्रेडिट, बीमा, पेंशन, बैंकिंग बचत और जमा खातों सहित विभिन्न वित्तीय सेवाओं तक पहुंच प्रदान करना है।