प्रमुख सूचकांक

Total Questions: 13

11. ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI), 2022 के अनुसार, भारत ....... स्थान पर है। [CHSL (T-I) 21 मार्च, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (d) 107वें
Solution:ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI), 2022 के अनुसार, भारत 107वें स्थान पर था, जबकि वर्ष 2023 में 125 देशों में भारत 111वें स्थान पर है।

12. मानव विकास सूचकांक के संदर्भ में इनमें से कौन-सा कथन गलत है? [CHSL (T-I) 03 अगस्त, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (d) जन्म दर और मृत्यु दर मानव विकास सूचकांक (HDI) के महत्वपूर्ण घटक हैं।
Solution:संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) द्वारा वर्ष 2010 से मानव विकास रिपोर्ट हेतु HDI की गणना में नई प्रवधि का प्रयोग किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 3 संकेतक शामिल हैं-जीवन प्रत्याशा सूचकांक (LEI), शिक्षा सूचकांक (EI) और आय सूचकांक (II)।

13. जीवन सूचकांक की भौतिक गुणवत्ता में निम्नलिखित में से कौन-सा संकेतक शामिल नहीं है? [CHSL (T-I) 17 अगस्त, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (b) लिंग विकास सूचकांक
Solution:जीवन की भौतिक गुणवत्ता सूचकांक 1970 के दशक में समाजशास्त्री मॉरिस डेविड मॉरिस द्वारा विकसित एक माप है, जो बुनियादी साक्षरता, शिशु मृत्यु दर और जीवन प्रत्याशा पर आधारित है। लिंग विकास सूचकांक इसका संकेतक नहीं है, जबकि अन्य तीनों इसके संकेतक हैं।