कथन (A) : भारत के उत्तरी-पूर्वी राज्यों में अनुसूचित जाति की जनसंख्या बहुत कम है।
कारण (R) : भारत के उत्तरी-पूर्वी राज्यों में कृषि के अंतर्गत भूमि का प्रतिशत बहुत कम है।
Correct Answer: (b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) की व्याख्या नहीं करता है।
Solution:उत्तर-पूर्वी क्षेत्र (NER) में अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा शामिल हैं। भारत के इन उत्तर-पूर्वी राज्यों में अनुसूचित जाति की संख्या बहुत ही कम है। कुछ उत्तर-पूर्वी राज्यों जैसे-अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड आदि में तो अनुसूचित जाति की संख्या ही नहीं है, जबकि शेष राज्यों में इनकी संख्या मात्र हजारों में ही है। वहीं देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का लगभग 7.9 प्रतिशत भाग पूर्वोत्तर क्षेत्र के आठ राज्यों में समाविष्ट है। अतः उपरोक्त दोनों कथन सत्य हैं, लेकिन कारण (R) कथन (A) की व्याख्या नहीं करता है, क्योंकि उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए यह नहीं कहा जा सकता है कि क्षेत्रफल कम होने की वजह से इन राज्यों में अनुसूचित जातियों की संख्या कम है।