Correct Answer: (b) A-4, B-3, C-2, D-1
Solution:नियाग्रा प्रपात (Niagara Falls) उत्तर अमेरिका में नियाग्रा नदी पर कनाडा और सं. रा. अमेरिका की सीमा पर स्थित है। हजार झीलों की भूमि फिनलैंड को कहा जाता है। एफिल टॉवर (Eiffel Tower) पेरिस में स्थित है। विश्व की छत 'पामीर पठार' को कहा जाता है।