☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
मंडी सुपरवाइजर परीक्षा 2016 प्रथम पाली
📆 November 28, 2024
Total Questions: 100
91.
निम्न में से किस देश ने 2022 तक अपने सभी ऊर्जा संयंत्रों को बंद करने का निर्णय लिया?
(1) जर्मनी
(2) ऑस्ट्रेलिया
(3) इन्डोनेशिया
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer:
(1) जर्मनी
Solution:
जर्मनी देश ने यह घोषणा की है कि 2022 तक अपने सभी ऊर्जा संयंत्रों को बंद करेगा।
92.
दस रुपए के नोट पर किसका हस्ताक्षर होता है?
(1) भारत में वित्त मंत्री
(2) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर
(3) प्रधानमंत्री
(4) राष्ट्रपति
Correct Answer:
(2) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर
Solution:
1 रुपए के नोट को छोड़कर बाकी सभी नोटों पर भारतीय रिजर्व के गवर्नर का हस्ताक्षर होता है। वही 1 रुपए के नोट पर वित्त सचिव का हस्ताक्षर होता है।
93.
अंग्रेजी शब्दकोष के अनुसार निम्नलिखित शब्दों की व्यवस्था कीजिए।
(i) Detnch
(ii) Devise
(iii) Denote
(iv) Digest
(v) Depict
(1) (v), (iv), (iii), (ii), (1)
(2) (iii), (ii), (i), (v), (iv)
(3) (iii), (v), (i), (ii), (iv)
(4) (v), (ii), (iv), (i), (iii)
Correct Answer:
(3) (iii), (v), (i), (ii), (iv)
Solution:
अंग्रेजी शब्दकोष के अनुसार शब्द Denote → Depict → Detnch → Devise → Digost
94.
वित्त आयोग की नियुक्ति कौन करेगा?
(1) वित्त मंत्री
(2) राष्ट्रपति
(3) प्रधानमंत्री
(4) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
Correct Answer:
(2) राष्ट्रपति
Solution:
संविधान के अनुच्छेद 280 में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान है तथा वित्त आयोग के नियुक्ति का अधिकार राष्ट्रपति को है। इसमें एक अध्यक्ष एवं चार अन्य सदस्य नियुक्त किए जाते हैं।
95.
भारत में 'हरित क्रति' के जनक कौन है?
(1) डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन
(2) डॉ. बी. एस. सिंह
(3) प्रो. एस. शर्मा
(4) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer:
(1) डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन
Solution:
भारत में 'हरित क्रांति के जनक' डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन को माना जाता है। हरित क्रांति की शुरुआत 1966-67 में सघन कृषि कार्यक्रम के माध्यम से किया गया था।
96.
पॉजिस्ट्रॉन का आवेश निम्न में से किसके समान है?
(1) इलेक्ट्रान
(2) प्रोटॉन
(3) न्यूट्रॉन
(4) बीटा कण
Correct Answer:
(1) इलेक्ट्रान
Solution:
पॉजीट्रॉन इलेक्ट्रॉन परमाणु में पाया जाने वाला एक मौलिक कण है। यह धन आवेश युक्त इलेक्ट्रॉन है। इसके गुण इलेक्ट्रॉन के समान होता है।
97.
'ब्लैकफुट' बीमारी निम्न में से किसके कारण होती है?
(1) फ्लुओरीन
(2) आर्सेनिक
(3) कैडमियम
(4) सोडियम
Correct Answer:
(2) आर्सेनिक
Solution:
ब्लैक फुट रोग आर्सेनिक लगातार सम्पर्क से यह बीमारी होती है इससे त्वचा तथा फेफड़े का कैंसर भी हो जाता है। यह पशुओं में अधिक पाई जाती है।
98.
राज्य सभा में निर्वाचित सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है?
(1) 233
(2) 570
(3) 250
(4) कोई नहीं
Correct Answer:
(3) 250
Solution:
राज्यसभा की संरचना का उल्लेख अनुच्छेद 80 में किया गया है। इसमें सदस्यों की अधिक-से-अधिक संख्या 250 हो सकता है। इसमें भी 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते है।
99.
निम्न में से किस राज्य में 17 सितम्बर की 'उद्योग दिवस' घोषित किया है?
(1) केरल
(2) गुजरात
(3) तमिलनाडु
(4) महाराष्ट्र
Correct Answer:
(4) महाराष्ट्र
Solution:
महाराष्ट्र राज्य ने 17 सितम्बर को 'उद्योग दिवस' घोषित किया है।
100.
भारत का कौन-सा राज्य सीमा की अधिकतम संख्या दूसरे राज्यों से सहभागी में है?
(1) उत्तर प्रदेश
(2) मध्य प्रदेश
(3) झारखंड
(4) सिक्किम
Correct Answer:
(1) उत्तर प्रदेश
Solution:
भारत के उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा 8 राज्यों से लगती है। इनमें हिमाचल प्रदेश. उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़ से शामिल है।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Space Part-2
Physical Properties of Matter
Nuclear physics-part (2)
Heat and Thermodynamics part-(1)
CHEMISTRY (Part-V) (Railway)
Computer and Information Technology-part (1)