Correct Answer: (b) टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर
Solution:बुंदेलखंड पठारी क्षेत्र का विस्तार मध्य भारत के पठार के पूर्व दिशा में है। यह पठार ग्रेनाइट-नीस से निर्मित है। इसके अंतर्गत टीकमगढ़, छतरपुर, दतिया, दमोह, सागर और पन्ना जिले तथा उ.प्र. राज्य के झांसी, जालौन, बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट एवं ललितपुर आदि जिले भी आते हैं।