राजनैतिक परिदृश्य (मध्य प्रदेश)

Total Questions: 49

41. मध्य प्रदेश में मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी है? [M.P.P.C.S. (Pre), 1994]

Correct Answer: (c) विधानसभा के प्रति
Solution:भारतीय संविधान के अनुसार, राज्य मंत्रिपरिषद विधानसभा के प्रति उत्तरदायी होती है। अतः मध्य प्रदेश में मंत्रिपरिषद विधानसभा के प्रति उत्तरदायी है।

42. मध्य प्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया ? [M.P.P.C.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (b) 1995
Solution:मध्य प्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम को वर्ष 1995 में पारित किया गया। इसे 19 मई, 1995 को राज्यपाल की सहमति प्राप्त हुई और 23 मई, 1995 को मध्य प्रदेश गजट में प्रकाशित किया गया। यह अधिनियम भारत के संविधान के अनुच्छेद 243ZD के प्रयोजनों के लिए जिला योजना समितियों का गठन करने तथा उससे संबंधित अन्य विषयों का उपबंध करने के लिए पारित किया गया है।

43. मध्य प्रदेश में जिला सरकार के अधिकार किसको दिए गए हैं? [M.P.P.C.S. (Pre), 2000]

Correct Answer: (b) जिला योजना समिति
Solution:1 अप्रैल, 1999 से मध्य प्रदेश में जिला सरकारों ने कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसके तहत सत्ता का विकेंद्रीकरण करते हुए जिला योजना समितियों के माध्यम से पंचायती राज एवं नगरीय निकायों को और अधिकार संपन्न बनाया गया है। जिले के प्रभारी मंत्री, कलेक्टर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष जिला योजना समिति के पदेन सदस्य होते हैं।

44. मध्य प्रदेश में नगरपालिकाओं में अनुसूचित जनजातियों हेतु स्थानों के आरक्षण का प्रावधान भारत के संविधान के निम्नांकित में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है? [M.P.P.C.S. (Pre), 2020]

Correct Answer: (a) 243 न (1)
Solution:मध्य प्रदेश में नगरपालिकाओं में अनुसूचित जनजातियों हेतु स्थानों के आरक्षण का प्रावधान भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 न (1) [243 T (1)] के अंतर्गत किया गया है। इस अनुच्छेद के तहत प्रत्येक नगरपालिका में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए स्थान आरक्षित रहेंगे और इस प्रकार आरक्षित स्थानों की संख्या का अनुपात, उस नगरपालिका में प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा भरे जाने वाले स्थानों की कुल संख्या से यथाशक्य वही होगा, जो उस नगरपालिका क्षेत्र में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या का अनुपात उस क्षेत्र की कुल जनसंख्या से है और ऐसे स्थान किसी नगरपालिका के भिन्न-भिन्न निर्वाचन क्षेत्रों को चक्रानुक्रम से आवंटित किए जा सकेंगे।

45. किस प्रावधान के अंतर्गत मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का गठन किया गया है? [M.P.P.C.S. (Pre), 2020]

Correct Answer: (b) राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 118(3)
Solution:1 नवंबर, 1956 को संविधान के अनुच्छेद 315 तथा राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 118(3) के तहत राष्ट्रपति के आदेश द्वारा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का गठन किया गया।

46. मध्य प्रदेश में ग्राम पंचायत घोषित होने के लिए न्यूनतम जनसंख्या कितनी है? [M.P.P.C.S. (Pre), 2022]

Correct Answer: (b) 1000
Solution:मध्य प्रदेश में ग्राम पंचायत घोषित होने के लिए न्यूनतम 1000 जनसंख्या होनी चाहिए। जिन गांव की आबादी एक हजार से कम है, वहां एक से अधिक गांव को मिलाकर ग्राम पंचायत का गठन होता है। बहुत छोटे-छोटे गांव होने पर चार, पांच गांव मिलकर एक पंचायत बनती है।

47. अप्रैल, 1997 में मध्य प्रदेश के एक प्रमुख आदिवासी नेता कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में गए। उनका नाम है- [M.P.P.C.S. (Pre), 1997]

Correct Answer: (a) अरविंद नेताम
Solution:मध्य प्रदेश के आदिवासी नेता अरविंद नेताम वर्ष 1997 में कांग्रेस पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए थे।

48. निम्न में से कौन-सा दल न तो मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल है न ही मध्य प्रदेश राज्य के लिए मान्यता प्राप्त है? [M.P.P.C.S. (Pre), 2008]

Correct Answer: (c) गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
Solution:वर्तमान में बहुजन समाज पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है, जबकि समाजवादी पार्टी तथा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया राज्य स्तरीय पार्टी है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी न तो मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल है, न ही म. प्र. राज्य के लिए मान्यता प्राप्त दल है।

49. निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- [M.P.P.C.S. (Pre), 2008]

मध्य प्रदेश में -

1. जिला पंचायत अध्यक्ष अप्रत्यक्ष निर्वाचन से निर्वाचित होता है।

2. पंचायती राज में 50% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

3. सरपंच प्रत्यक्ष निर्वाचन से निर्वाचित होता है।

कूट -

Correct Answer: (d) (1), (2) एवं (3) सही हैं
Solution:प्रश्नगत तीनों कथन मध्य प्रदेश राज्य के संदर्भ में सत्य हैं। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।