Correct Answer: (3) Intergrated Child Development Schemes
Solution:ICDS से तात्पर्य Intergrated child Development schemes है। इसकी शुरुआत 1975 में हुई।
इस योजना का उद्देश्य 6 वर्ष तक के उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान करानेवाली महिलाओं को स्वास्थ्य पोषण एवं शैक्षणिक सेवाओं का एकीकृत पैकेज प्रदान करना है तथा आँगनबाड़ी भवनों, सीडीपीओ कार्यालयों एवं गोदामों के निर्माण के लिए ऋण प्रदान करना है।