माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-3)

Total Questions: 50

21. वर्ड प्रोसेसिंग का कौन-सा व्यू डॉक्यूमेंट में हेडर्स की हाइरार्की दर्शाता है? [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (d) आउट लाइन व्यू
Solution:एम.एस. वर्ड प्रोसेसिंग के दस्तावेज में हेडर्स की हाइरार्की (उच्चावचन क्रम) आउट लाइन व्यू द्वारा दर्शाई (Represent) जाती है।

22. जब आप वर्ड आरंभ करते हैं, तो दिखने वाला नया डॉक्यूमेंट______पर आधारित होता है। [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (b) ब्लैक डॉक्यूमेंट टेंपलेट
Solution:एम.एस. वर्ड आरंभ करने पर दिखने वाला नया डॉक्यूमेंट ब्लैक डॉक्यूमेंट टेंपलेट (Blank Document Template) पर आधारित होता है। एम.एस. वर्ड के नए वर्जन में यूजर के लिए स्पेशल प्री-डिफाइंड टेंपलेट मौजूद रहते हैं जिन्हें यूजर अपने आवश्यकता के अनुसार उपयोग कर सकता है।

23. वर्ड में इन्सर्शन प्वॉइंट क्या निर्दिष्ट करता है? [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (d) जहां टेक्स्ट एंटर किया जाएगा
Solution:एम.एस. वर्ड में इन्सर्शन प्वॉइंट (Insertion Point) से तात्पर्य पेज पर उस बिंदु से है, जहां पर टेक्स्ट एंटर (Enter) किया जाएगा।

24. वर्ड प्रोसेसिंग के जरिए क्रिएट की जाने वाली फाइल को कहते हैं। [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (d) डॉक्यूमेंट फाइल
Solution:वर्ड प्रोसेसिंग के जरिए क्रिएट की जाने वाली फाइल को वर्ड दस्तावेज फाइल (Document File) कहते हैं।

25. वर्ड प्रोसेसर का श्रेष्ठ उपयोग किसके लिए होगा? [I.B.P.S. (C.G.) 27.11.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (c) कहानी टाइप करने के लिए
Solution:दिए गए विकल्यों में से वर्ड प्रोसेसर का श्रेष्ठ उपयोग कहानी टाइ करने के लिए होगा। वर्ड प्रोसेसर के द्वारा टेक्स्ट दस्तावेज बनाए जा सकते हैं।

26. वर्ड में कॉलम डेटा बनाने के लिए आपको क्या करना होगा? [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 16.12.2012]

Correct Answer: (b) बैंच सेट करें या टेबल मेनू का प्रयोग करें
Solution:वर्ड में कॉलम डेटा बनाने हेतु या तो रूलर (Ruler) की सहायता से टैब रीट करें या इन्सर्ट पर जाकर टेबल मेनू का प्रयोग करें।

27. वर्ड में अलाइनमेंट और फॉण्ट साइज के लिए कौन-सा टूल बार बटन्स डिस्प्ले करता है? [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Μ.Τ.),LIC AAO EXAM-2016 (Online),I.B.P.S BANK CLERK EXAM-2017(Online)]

Correct Answer: (a) फॉर्मेटिंग टूल बार
Solution:एम.एस. वर्ड में अलाइनमेंट (Alignment) और फॉण्ट साइज के लिए फॉर्मेटिंग टूल बार (Formatting Toolbar) बटन्स डिस्प्ले करता है।

28. वर्ड में डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए प्रयोक्ता किस मेनू को सिलेक्ट करेगा? [I.B.P.S. (C.G.) 27.11.11 (Ε.Τ.), I.B.P.S BANK CLERK EXAM-2014 (Online)]

Correct Answer: (b) फाइल
Solution:एम.एस. वर्ड में डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए फाइल मेनू को सिलेक्ट कर उसके पश्चात प्रिंट ऑप्शन पर जाते हैं।

29. वर्ड डॉक्यूमेंट में किन शब्दों को रंगीन डिस्प्ले किया जा सकता है? [I.B.P.S. (C.G.) 27.11.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (e) इनमें से कोई नहीं
Solution:एम.एस. वर्ड डॉक्यूमेंट में सभी शब्दों को सेलेक्ट कर रंगीन डिस्प्ले (Coloured Display) किया जा सकता है, इसके लिए कलर प्रिंटर आवश्यक नहीं है। प्रिंटर की आवश्यकता हार्डकॉपी निकालने के लिए होती है। जबकि सॉफ्ट कॉपी को मॉनीटर स्क्रीन पर ही देख सकते हैं। अतः विकल्प (c) सही उत्तर होगा।

30. वर्ड डॉक्यूमेंट में बाक्य के लिए फॉण्ट का चुनाव करना हो तो_____ [I.B.P.S. (C.G.) 27.11.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (a) फॉर्मेट मेनू में फॉण्ट सेलेक्ट करें
Solution:वर्ड दस्तावेज (Word Document) में किसी वाक्य को टाइप करने हेतु फॉण्ट का चुनाव करने हेतु फॉर्मेट मेनू (Format Menu) में फॉण्ट सेलेक्ट करते हैं।