मुगल वंश : बाबर (UPPCS)

Total Questions: 26

21. बाबर के साम्राज्य में सम्मिलित थे- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2003]

1. काबुल का क्षेत्र

2. पंजाब का क्षेत्र

3. आधुनिक उत्तर प्रदेश का क्षेत्र

4. आधुनिक राजस्थान का क्षेत्र

नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

Correct Answer: (c) 1, 2 और 3
Solution:प्रश्नगत विकल्पों के अनुसार, बाबर के साम्राज्य में काबुल, पंजाब एवं आधुनिक उत्तर प्रदेश का क्षेत्र सम्मिलित था; किंतु आधुनिक राजस्थान का क्षेत्र उसके साम्राज्य में सम्मिलित नहीं था। यह क्षेत्र उस समय विभिन्न राजपूत शासकों के शासनांतर्गत था।

22. वह मुगल सम्राट जिसके जीवन से धैर्य व संकल्प से सफलता की शिक्षा मिलती है- [R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

Correct Answer: (a) जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर
Solution:जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर के जीवन से धैर्य व संकल्प से सफलता की शिक्षा मिलती है। बाल्यावस्था में ही पिता का साया छिन जाने के बावजूद बाबर ने कभी हिम्मत नहीं हारी। उसके साहस एवं धैर्य का ही प्रतिफल था, कि उसने भारत में मुगल साम्राज्य की नींव डाली। उसने अपने पुत्र हुमायूं को सलाह दी थी कि "संसार उसका है जो परिश्रम करता है। किसी भी आपत्ति का मुकाबला करने से मत चूकना। परिश्रमहीनता और आराम बादशाह के लिए हानिकारक है।"

23. बाबर ने अपने 'बाबरनामा' में किस हिंदू राज्य का उल्लेख किया है? [U.P. P.C.S. (Pre) 1995]

Correct Answer: (c) मेवाड़
Solution:बाबर ने अपनी आत्मकथा में जिन दो हिंदू राज्यों का उल्लेख किया है-उनमें एक विजयनगर तथा दूसरा मेवाड़ है। बाबर लिखता है कि "जब हम लोग काबुल में ही थे, तो राणा सांगा (मेवाड़ का शासक) ने उपस्थित होकर उसकी ओर से निष्ठा प्रदर्शित की थी और यह निश्चय किया था कि सम्मानित बादशाह इस ओर से देहली (दिल्ली) के समीप पहुंच जाए तो मैं (राणा सांगा) इस ओर से आगरा पर आक्रमण कर दूंगा।" तुर्की भाषा में बाबर द्वारा लिखित यह ग्रंथ संसार की श्रेष्ठतम आत्मकथाओं में स्थान रखता है।

24. नीचे दो कथन दिए हैं, जिनमें से एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है- [I.A.S. (Pre) 1993]

कथन (A) : बाबर ने 'बाबरनामा' तुर्की में लिखा।

कारण (R) : तुर्की मुगल दरबार की राजभाषा थी।

ऊपर के दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में बताइए कि निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

कूट :

Correct Answer: (c) (A) सही है, पर (R) गलत है।
Solution:बाबर ने अपने जीवन संबंधी घटनाओं को तुर्की भाषा में लिखित 'तुज्क- ए-बाबरी' में संकलित किया था, जिसका फारसी अनुवाद 'बाबरनामा' है; किंतु तुर्की मुगल दरबार की राजभाषा नहीं थी, अपितु यह सम्मान फारसी को प्राप्त था। इसका निकटतम उत्तर विकल्प (c) होगा।

25. 'तुजुक-ए-बाबरी' किस भाषा में लिखा गया था? [56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

Correct Answer: (c) तुर्की
Solution:बाबर ने अपने जीवन संबंधी घटनाओं को तुर्की भाषा में लिखित 'तुज्क- ए-बाबरी' में संकलित किया था, जिसका फारसी अनुवाद 'बाबरनामा' है; किंतु तुर्की मुगल दरबार की राजभाषा नहीं थी, अपितु यह सम्मान फारसी को प्राप्त था। इसका निकटतम उत्तर विकल्प (c) होगा।

26. अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद का निर्माण किसने कराया था? [U.P. P.C.S. (Pre) 1992]

Correct Answer: (d) मीर बाकी
Solution:प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, मुगल बादशाह बाबर के सेनानायक मीर बाकी ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद का निर्माण कराया था।