कथन (A) : बाबर ने 'बाबरनामा' तुर्की में लिखा।
कारण (R) : तुर्की मुगल दरबार की राजभाषा थी।
ऊपर के दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में बताइए कि निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
कूट :
Correct Answer: (c) (A) सही है, पर (R) गलत है।
Solution:बाबर ने अपने जीवन संबंधी घटनाओं को तुर्की भाषा में लिखित 'तुज्क- ए-बाबरी' में संकलित किया था, जिसका फारसी अनुवाद 'बाबरनामा' है; किंतु तुर्की मुगल दरबार की राजभाषा नहीं थी, अपितु यह सम्मान फारसी को प्राप्त था। इसका निकटतम उत्तर विकल्प (c) होगा।