Correct Answer: (d) 11 मई, 1857
Solution:10 मई, 1857 को सैनिकों ने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ विद्रोह प्रारंभ कर दिया। विद्रोहियों ने 11 मई, 1857 को मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर से लाल किले में मुलाकात की। विद्रोहियों ने 12 मई, 1857 को दिल्ली पर अधिकार कर लिया तथा मुगल सम्राट बहादुरशाह II को पुनः दिल्ली का सम्राट घोषित कर दिया।