Solution:उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI), जो वर्तमान में CPI-C (सीपीआई-कंबाइंड) के रूप में प्रयोग किया जा रहा है, कि गणना 'लेबर ब्यूरो' एवं एन.एस.ओ. (NSO) द्वारा की जा रही है।CPI-C में शामिल हैं-
CPI-IW CPI-AL
CPI-RL तथा CPI-UNME
CPI-IW, CPI-AL तथा CPI-RL की गणना लेबर ब्यूरो द्वारा, जबकि CPI-UNME की गणना CSO द्वारा की जाती थी जिसे वर्ष 2008 से बंद करा दिया गया है।
आर्थिक सलाहकार कार्यालय (OEA), उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (पूर्व में DIPP) द्वारा थोक मूल्य सूचकांक (WPI) की गणना की जाती है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) / मौद्रिक नीति समिति द्वारा वर्तमान में मौद्रिक नीति बनाते समय मुद्रास्फीति की माप हेतु CPI-C का ही प्रयोग किया जा रहा है।
तथ्य यह है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 16-8-2020 को संपन्न 'खंड शिक्षा अधिकारी' (BEO) परीक्षा के सीरीज C प्रश्न पुस्तिका में प्रश्न संख्या 54 का उत्तर आयोग द्वारा विकल्प (a) दिया गया है, जबकि इस प्रश्न का सही उत्तर विकल्प (c) होगा।