मुद्रा एवं बैंकिंग (भाग – 6)(आर्थिक विकास)

Total Questions: 50

41. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- [L.A.S. (Pre) 2005]

1. सेंसेक्स, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में उपलब्ध 50 अधिकतम महत्वपूर्ण स्टॉकों पर आधारित होता है।

2. सेंसेक्स के परिकलन के लिए सभी सेंसेक्स स्टॉकों को आनुपातिक भारिता दी जाती है।

3. न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज विश्व की सबसे पुरानी स्टॉक एक्सचेंज है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

 

Correct Answer: (a) केवल 2
Solution:सेंसेक्स, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 महत्वपूर्ण स्टॉकों पर आधारित होता है, जबकि राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 महत्वपूर्ण स्टॉकों पर आधारित होता है। इस प्रकार कथन 1 असत्य है। विश्व का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज एन्टवर्प, बेल्जियम (Antwerp, Belgium) है, जिसकी स्थापना 1460 ई. में हुई थी। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज वर्ष 1972 में स्थापित हुआ था। अतः कथन 3 गलत है। BSE भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है। सेंसेक्स के परिकलन के लिए सभी सेंसेक्स स्टॉकों को उनके बाजार पर डालने वाले महत्व के अनुरूप आनुपातिक भारिता प्रदान की जाती है। इस प्रकार कथन 2 सत्य है। अतः सही उत्तर विकल्प (a) है।

42. संवेदी सूचकांक (Sensex) में चढ़ाव का तात्पर्य है- [I.A.S. (Pre) 2000]

Correct Answer: (c) बंबई शेयर बाजार के साथ पंजीकृत एक कंपनी समूह के शेयरों के मूल्य में समग्र चढ़ाव ।
Solution:बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के संवेदी सूचकांक को संक्षिप्त रूप में सेंसेक्स (Sensex) कहा जाता है। संवेदी सूचकांक में चढ़ाव का अर्थ BSE में सूचीबद्ध 30 कंपनियों के शेयरों के समग्र मूल्य में चढ़ाव से है।

43. 'सेंसेक्स' बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रचलित सूचकांक है। बी.एस.ई. में सूचीबद्ध कितनी ब्लू चिप कंपनियों से इसका मापन होता है? [U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (b) 30
Solution:बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के संवेदी सूचकांक को संक्षिप्त रूप में सेंसेक्स (Sensex) कहा जाता है। संवेदी सूचकांक में चढ़ाव का अर्थ BSE में सूचीबद्ध 30 कंपनियों के शेयरों के समग्र मूल्य में चढ़ाव से है।

44. 'बी.एस.ई. सेंसेक्स' शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का एक सूचकांक है। इस सूचकांक में जितनी कंपनियों को सम्मिलित किया जाता है, उनकी संख्या है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

Correct Answer: (a) 30
Solution:बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के संवेदी सूचकांक को संक्षिप्त रूप में सेंसेक्स (Sensex) कहा जाता है। संवेदी सूचकांक में चढ़ाव का अर्थ BSE में सूचीबद्ध 30 कंपनियों के शेयरों के समग्र मूल्य में चढ़ाव से है।

45. मार्च, 2014 तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के ग्रीनेक्स सूचकांक में कंपनियों की संख्या थी- [U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

Correct Answer: (d) 25
Solution:मार्च, 2014 तक बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज के ग्रीनेक्स सूचकांक (BSE-GREENEX Index) में कंपनियों की संख्या 25 थी तथा वर्तमान में भी इस सूचकांक में शामिल कंपनियों की संख्या 25 ही है।

46. बी.एस.ई. ग्रीनेक्स में कितनी कंपनियां सम्मिलित हैं? [U. P. P. C. S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

Correct Answer: (a) 25
Solution:मार्च, 2014 तक बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज के ग्रीनेक्स सूचकांक (BSE-GREENEX Index) में कंपनियों की संख्या 25 थी तथा वर्तमान में भी इस सूचकांक में शामिल कंपनियों की संख्या 25 ही है।

47. वर्ष 2000-01 के दौरान भारत के निम्नलिखित प्रमुख शेयर बाजारों में सर्वाधिक कारोबार करने वाला बाजार है- [I.A.S. (Pre) 2002]

Correct Answer: (d) राष्ट्रीय शेयर बाजार
Solution:वर्ष 2000-01 में राष्ट्रीय शेयर बाजार (NSE) का कारोबार 8.39 लाख करोड़ रुपया था, जो भारत में उस वर्ष किसी अन्य शेयर बाजार की अपेक्षा सर्वाधिक था। मार्चात, 2024 तक भारत के शेयर बाजारों में सर्वाधिक कारोबार NSE का ही है।

48. भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का कारण है- [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

(1) विदेशी कोषों का अंतःप्रवाह और बाह्य प्रवाह

(2) विदेशी पूंजी बाजारों में उच्चावचन

(3) मौद्रिक नीति के परिवर्तन

उपरोक्त कारणों में से कौन-सा सही है?

 

Correct Answer: (c) 1, 2 और 3
Solution:भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के निम्नांकित प्रमुख कारण हैं-

1. विदेशी कोषों का अंतःप्रवाह एवं बाह्य प्रवाह,

2. मौद्रिक एवं राजकोषीय नीति में परिवर्तन,

3. विदेशी पूंजी बाजारों में उतार-चढ़ाव जो निवेशक को प्रभावित करता है,

4. औद्योगिक वातावरण की स्थिति,

5. बाजार में तरलता की उपलब्धता आदि।

49. दलाल स्ट्रीट' स्थित है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

Correct Answer: (c) मुंबई में
Solution:'बंबई शेयर बाजार' (BSE) का दलाल स्ट्रीट, मुंबई (महाराष्ट्र) में स्थित है।

50. शब्द बुल (Bull) तथा बियर (Bear) किस व्यापार क्षेत्र से जुड़े हैं? [U.P.P.C.S. (Pre) 2002 M.P.P.C.S. (Pre) 1998]

Correct Answer: (c) शेयर बाजार
Solution:बुल तथा बियर शेयर बाजार के शब्द हैं, जिनका हिंदी अर्थ क्रमशः तेजड़िया (Bull) तथा मंदड़िया (Bear) होता है। जो व्यक्ति शेयर की कीमत बढ़ाना चाहता है, उसे तेजड़िया (Bull) कहते हैं तथा जो व्यक्ति शेयर की कीमत गिरने की आशा करता है, वह मंदड़िया (Bear) कहलाता है।