मूल अधिकार (भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन)

Total Questions: 50

31. संविधान के किस प्रावधान द्वारा अस्पृश्यता का उन्मूलन किया गया है? [69th B.P.S.C. (Pre) 2023 M.P.P.C.S. (Pre) 1997 U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

Correct Answer: (c) अनुच्छेद 17
Solution:संविधान के अनुच्छेद 17 द्वारा अस्पृश्यता का उन्मूलन किया गया है। इस अनुच्छेद में कहा गया है कि 'अस्पृश्यता' का अंत किया जाता है और उसका किसी भी रूप में आचरण निषिद्ध किया जाता है। 'अस्पृश्यता से उपजी किसी निर्योग्यता को लागू करना अपराध होगा, जो विधि के अनुसार दंडनीय होगा।

32. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है और किसी भी रूप में इसके आचरण का निषेध करता है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2013, 2015]

Correct Answer: (b) अनु.17
Solution:संविधान के अनुच्छेद 17 द्वारा अस्पृश्यता का उन्मूलन किया गया है। इस अनुच्छेद में कहा गया है कि 'अस्पृश्यता' का अंत किया जाता है और उसका किसी भी रूप में आचरण निषिद्ध किया जाता है। 'अस्पृश्यता से उपजी किसी निर्योग्यता को लागू करना अपराध होगा, जो विधि के अनुसार दंडनीय होगा।

33. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के द्वारा अस्पृश्यता की समाप्ति की व्यवस्था की गई है? [U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2017 M.P.P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (d) अनुच्छेद 17
Solution:संविधान के अनुच्छेद 17 द्वारा अस्पृश्यता का उन्मूलन किया गया है। इस अनुच्छेद में कहा गया है कि 'अस्पृश्यता' का अंत किया जाता है और उसका किसी भी रूप में आचरण निषिद्ध किया जाता है। 'अस्पृश्यता से उपजी किसी निर्योग्यता को लागू करना अपराध होगा, जो विधि के अनुसार दंडनीय होगा।

34. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 का संबंध है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (c) अस्पृश्यता उन्मूलन से
Solution:संविधान के अनुच्छेद 17 द्वारा अस्पृश्यता का उन्मूलन किया गया है। इस अनुच्छेद में कहा गया है कि 'अस्पृश्यता' का अंत किया जाता है और उसका किसी भी रूप में आचरण निषिद्ध किया जाता है। 'अस्पृश्यता से उपजी किसी निर्योग्यता को लागू करना अपराध होगा, जो विधि के अनुसार दंडनीय होगा।

35. भारतीय संविधान का छुआछूत उन्मूलन से संबंधित अनुच्छेद है- [U.P.P.C.S. (Pre) 1994 Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007 Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2004]

Correct Answer: (b) अनुच्छेद 17
Solution:संविधान के अनुच्छेद 17 द्वारा अस्पृश्यता का उन्मूलन किया गया है। इस अनुच्छेद में कहा गया है कि 'अस्पृश्यता' का अंत किया जाता है और उसका किसी भी रूप में आचरण निषिद्ध किया जाता है। 'अस्पृश्यता से उपजी किसी निर्योग्यता को लागू करना अपराध होगा, जो विधि के अनुसार दंडनीय होगा।

36. अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति को किस अनुच्छेद के अंतर्गत मौलिक, सामाजिक-आर्थिक, राजनीतिक तथा सांस्कृतिक अधिकार दिया गया? [M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (d) अनुच्छेद 17
Solution:भारतीय संविधान के भाग 3 में वर्णित मौलिक अधिकारों के तहत अनुच्छेद 17 के अंतर्गत अस्पृश्यता का अंत और उसका किसी भी रूप में आचरण निषिद्ध घोषित किया गया है। साथ ही अस्पृश्यता से उपजी किसी निर्योग्यता को लागू करना विधि के अनुसार दंडनीय अपराध माना गया है। अनुच्छेद 17 'समता के मौलिक अधिकार' से संबंधित है। अस्पृश्यता के निषेध से अछूत समझे जाने वाले व्यक्तियों (विशेषकर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति) को एक मौलिक सामाजिक-आर्थिक, राजनीतिक तथा सांस्कृतिक अधिकार दिया गया।

37. निम्नलिखित मूल अधिकारों के किस संवर्ग में अस्पृश्यता के रूप में किए गए विभेदन के विरुद्ध संरक्षण समाविष्ट है? [I.A.S. (Pre) 2020]

Correct Answer: (d) समता का अधिकार
Solution:भारतीय संविधान के भाग 3 में वर्णित मौलिक अधिकारों के तहत अनुच्छेद 17 के अंतर्गत अस्पृश्यता का अंत और उसका किसी भी रूप में आचरण निषिद्ध घोषित किया गया है। साथ ही अस्पृश्यता से उपजी किसी निर्योग्यता को लागू करना विधि के अनुसार दंडनीय अपराध माना गया है। अनुच्छेद 17 'समता के मौलिक अधिकार' से संबंधित है। अस्पृश्यता के निषेध से अछूत समझे जाने वाले व्यक्तियों (विशेषकर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति) को एक मौलिक सामाजिक-आर्थिक, राजनीतिक तथा सांस्कृतिक अधिकार दिया गया।

38. भारत में अस्पृश्यता का निवारण निम्न में से किन उपायों द्वारा किया जा सकता है- [U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

1. कानून बनाकर

2. शिक्षा की उन्नति द्वारा

3. जनजागरण के द्वारा

4. नौकरियों में प्रवेश दिलाकर

Correct Answer: (a) 1, 2, 3 सही हैं
Solution:

भारत में अस्पृश्यता का निवारण कानून बनाकर, शिक्षा की उन्नति द्वारा एवं जनजागरण द्वारा किया जा सकता है। संविधान का अनुच्छेद 17 अस्पृश्यता के अंत का प्रावधान करता है। संसद ने सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के द्वारा अस्पृश्यता को दंडनीय अपराध घोषित किया है।

39. निम्नलिखित दो कथन हैं, जिसमें से एक कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है। [U.P. B.E.O. (Pre) 2019]

कथन (A) : अस्पृश्यता संरचनात्मक हिंसा का सबसे खराब स्वरूप है।

कारण (R) : अस्पृश्यता के चलन का आधार धार्मिक स्वीकृति है।

उपरोक्त कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

Correct Answer: (a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
Solution:संरचनात्मक हिंसा से तात्पर्य ऐसे सुनियोजित तरीके से है, जिनके जरिए सामाजिक ढांचा, किसी समाज में व्यक्तियों को हानि पहुंचाता है और इन्हें अवसरों से वंचित करता है। संरचनात्मक हिंसा आमतौर पर जोहान गालटुंग के अनुसार वर्णित एक शब्द है, जिसे उन्होंने 'हिंसा, शांति और अनुसंधान' (1969) नामक लेख में प्रस्तुत किया है।

संरचनात्मक हिंसा के कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं-

प्रजातिवाद, नस्लवाद, कामुकता, वर्गीकरण, अस्पृश्यता आदि। 'अस्पृश्यता' जिसे आम बोलचाल में छुआछूत भी कहा जाता है, जाति-व्यवस्था का एक अत्यंत घृणित पहलू है, जो धार्मिक एवं कर्मकांडीय दृष्टि से शुद्धता एवं अशुद्धता के पैमाने पर सबसे नीची माने जाने वाली जातियों के सदस्यों के विरुद्ध अत्यंत कठोर सामाजिक दंडों का विधान करता है और अस्पृश्यता को इसी कारण धार्मिक स्वीकृति भी प्राप्त हो जाती है।

अतः कथन (A) एवं (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।

40. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन भिन्न वर्ग में आता है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

Correct Answer: (d) अनुच्छेद 19
Solution:दिए गए अनुच्छेदों में अनुच्छेद 19 अन्य से भिन्न वर्ग में आता है। यह स्वतंत्रता के अधिकार का वर्णन करता है, जबकि अन्य तीनों अनुच्छेद 14, 15 एवं 16 समता के अधिकार का वर्णन करते हैं। एक अन्य दृष्टि से देखें, तो अनुच्छेद 15, 16 एवं 19 केवल नागरिकों के लिए हैं, जबकि अनुच्छेद 14 सभी के लिए उपलब्ध है।