Correct Answer: (d) अनुच्छेद 51A (i)
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51A (i) में मौलिक कर्तव्य "सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना और हिंसा से दूर रहना" का उल्लेख है। अनुच्छेद 51A (a) के तहत भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह संविधान का पालन करे और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्रगान का आदर करें। अनुच्छेद 51A(g) के तहत मौलिक कर्तव्य प्राकृतिक पर्यावरण की, जिसके अंतर्गत वन, झील, नदी और वन्यजीव हैं, रक्षा करने और उसका संवर्धन करने तथा प्राणि मात्र के प्रति दयाभाव रखने का उल्लेख है।