Correct Answer: (b) द्वितीय मुख्य शिलालेख
Solution:अशोक के अभिलेखों को तीन वर्गों में विभाजित किया गया है- (1) शिलालेख, (2) स्तंभ लेख एवं (3) गुहालेख। अशोक के द्वितीय बृहत शिलालेख में दक्षिण भारतीय राज्यों- चोल, पाण्ड्य, सतियपुत्त, केरलपुत्त आदि का उल्लेख मिलता है।