यू.जी.सी. NTA नेट/जेआरएफ परीक्षा, (16-06-23, Shift-I) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

21. Which of the following statements is logically equivalent to the statement "All philosophers are realists"? निम्नलिखित में से कौन सा कथन तार्किक रूप से "सभी दार्शनिक यथार्थवादी होते हैं" कथन के समतुल्य है?

Correct Answer: (a) No Philosopher is non-realist काई भी दार्शनिक गैर-यथार्थवादी नहीं होता हैं
Solution:उपरोक्त आरेख से स्पष्ट होता है कि कोई भी दार्शनिक गैर-यथार्थवादी नहीं होता है यह कथन तार्किक रूप से "सभी दार्शनिक यथार्थवादी होते हैं, के समतुल्य है।

22. Which of the following statements are contrary to each other? निम्नलिखित में से कौन-कौन से कथन एक दूसरे के विपरीत हैं?

(1) All movies are thrillers सभी चलचित्र रोमांचकारी होते हैं।

(2) Some movies are not thrillers. कुछ चलचित्र रोमांचकारी नहीं होते हैं।

(3) No movies are thrillers. कोई भी चलचित्र रोमांचकारी नहीं होता हैं।

(4) Some movies are thrillers. कुछ चलचित्र रोमांचकारी होते हैं।

Correct Answer: (a) 1 and 3 Only / केवल 1 तथा 3
Solution:कथन (a) सभी चलचित्र रोमांचकारी होते हैं और कथन (c) : कोई भी चलचित्र रोमांचकारी नहीं होता हैं एक दूसरे के विपरीत है।

23. Consider the equation L + M = N. Where L = (100011)₂ and N = (101000)₂ समीकरण L + M = N पर विचार करें जहाँ L = (100011)₂ और N = (101000)₂ है।

What is the value of M as represented in decimal format?

दशमलव स्वरूप में निरूपित M का मान क्या है?

Correct Answer: (d) 5
Solution:

दिया है = L + M = N

L = (100011)₂

= 2⁵ + 0 + 0 + 0 + 2¹ + 2⁰

= 32 + 2 + 1

= 35

N = (101000)₂

= 2⁵ + 0 + 2³ + 0 + 0 + 0

= 32 + 8 = 40

प्रश्नानुसार,

L + M = N

= 35 + m = 40

तब m का मान m = 40 - 35

= 5

24. Which of the following universities were established in the year 1857? निम्नलिखित में से कौन-से विश्वविद्यालय वर्ष 1857 में स्थापित हुए थे?

(1) Calcutta University / कलकत्ता विश्वविद्यालय

(2) Bombay University / बॉम्बे विश्वविद्यालय

(3) Madras University / मद्रास विश्वविद्यालय

(4) Allahabad University / इलाहाबाद विश्वविद्यालय

Choose the correct answer from the option given below:

नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:

Correct Answer: (b) 1, 2 and 3 Only/ केवल 1, 2 और 3
Solution:कलकत्ता विश्वविद्यालय (पश्चिम बंगाल) बॉम्बे विश्वविद्यालय (महाराष्ट्र) और मद्रास विश्वविद्यालय (तमिलनाडु) की स्थापना 1857 में हुई थी जबकि इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्थापना 1887 ई० में हुई थी। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 1916 में की गई थी।

25. A political party broadcast is considered ad as an? राजनीतिक दल के प्रसारण को क्या माना जाता है?

Correct Answer: (b) closed text / बद्ध पाठ
Solution:राजनीतिक दल के प्रसारण को बद्ध पाठ माना जाता है। लाक्षणिक विश्लेषण (संकेतों या प्रतीकों के अध्ययन) में एक प्रकट पाठ एक ऐसा पाठ होता है जो पाठकों को एकाधिक व्याख्या की अनुमति प्रदान करता है। इसके विपरीत एक बद्धपाठ पाठ को एक इच्छित व्याख्या की ओर ले जाता है।

26. "I have listened to the parliament speech of the president of the country XYZ once, from that I must conclude that he is a lousy speaker." "मैने एक बार XYZ देश के राष्ट्रपति का संसद में दिए गए भाषण को सुना हैं उससे मैं, यह अवश्य निष्कर्ष निकालता हूँ कि वे एक निष्प्रभावी वक्ता हैं" उपरोक्त कथन में कौन-सा तर्क दोष है।

Correct Answer: (b) Hasty Generalization / अविचारित सामान्यीकरण
Solution:"मैने एक बार XYZ देश के राष्ट्रपति का संसद में दिए गए भाषण को सुना हैं उससे मैं, यह अवश्य निष्कर्ष निकालता हूँ कि वे एक निष्प्रभावी वक्ता हैं" उपरोक्त कथन में अविचारित सामान्यीकरण तर्कदोष है।

27. The committee for evolution of the new education policy recommended that no university in India should have more than ....... affiliated colleges:

नई शिक्षा नीति की विकास संबंधी समिति ने सिफारिश की थी कि भारत में किसी भी विश्वविद्यालय में ........ से अधिक कॉलेज संबद्ध नहीं होने चाहिए:

Correct Answer: (d) 100
Solution:नई शिक्षा नीति की विकास संबंधी समिति ने सिफारिश की थी कि भारत में किसी भी विश्वविद्यालय में 100 से अधिक कॉलेज संबद्ध नहीं होने चाहिए। इसके तहत अगर किसी विश्वविद्यालय संसंबद्ध कॉलेजों की संख्या 100 से अधिक है तो उन कॉलेजों के लिए अलग से विश्वविद्यालय का गठन किया जाएगा।

28. Which was the first education commission of independent India? स्वाधीन भारत का प्रथम शिक्षा आयोग कौन-सा था?

Correct Answer: (c) Radhakrishnan commission /राधाकृष्णन आयोग
Solution:राधाकृष्णन आयोग स्वाधीन भारत का प्रथम शिक्षा आयोग था। इसकी स्थापना 4 नवम्बर 1948 में डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की अध्यक्षता में हुई थी। इसी आयोग को विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग के नाम से भी जाना जाता है। इस आयोग ने 25 अगस्त 1949 को अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को सौंप दी थी।

29. Which of the following Individual difference (s)may not affect learning? निम्नलिखित में से कौन-सी वैयक्तिक विभिन्नताएँ अधिगम को प्रभावित नहीं कर सकती हैं?

(1) Cultural background /सांस्कृतिक पृष्ठभूमि

(2) Height /ऊँचाई

(3) Blood Group / रक्त समूह

(4) Age/आयु

(5) Complexion / रूप-रंग

Choose the most appropriate answer from the option given below: नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:

Correct Answer: (b) 2, 3 and 5 only/ केवल 2, 3 और 5
Solution:निम्नलिखित वैयक्तिक विभिन्नताएँ अधिगम को प्रभावित नहीं कर सकती है:-

(1) ऊँचाई

(2) रक्त समूह

(3) रूप-रंग

जबकि सांस्कृतिक पृष्ठ भूमि एवं आयु जैसी वैयक्तिक विभिन्नताएँ अधिगम को प्रभावित करती है।

30. The person who studies the symbiotic relationship between people and the media technologies which they create and use, is identified as: जो व्यक्ति लोगों और उनके द्वारा सृजित और प्रयुक्त मीडिया प्रौद्योगिकीयों के बीच के सहजीवी संबंध का अध्ययन करता है, उसे किस नाम से जाना जाता है?

Correct Answer: (d) Media ecologist / मीडिया पारिस्थितिविद्
Solution:जो व्यक्ति लोगों और उनके द्वारा सृजित और प्रयुक्त मीडिया प्रौद्योगिकीयों के बीच के सहजीवी संबंध का अध्ययन करता है उसे मीडिया पारिस्थितिविद् कहा जाता है।