यू.जी.सी. NTA नेट/जेआरएफ परीक्षा, (16-06-23, Shift-I) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

31. In which method of collaborative learning the main purpose is to develop listening skills in the students? सहयोगात्मक अधिगम की किस विधि में विद्यार्थियों में श्रवण कौशल विकसित करना मुख्य प्रयोजन है?

Correct Answer: (c) Fishbowl strategy / फिश बाउल रणनीति
Solution:फिश बाउल रणनीति एक सहयोगात्मक अधिगम का भाग है इस विधि में विद्यार्थियों में श्रवण कौशल विकसित करना मुख्य प्रयोजन हैं। फिश बाउल एक आकर्षक एवं छात्र केन्द्रित रणनीति है जो छात्रों में समूह चर्चा कौशल विकसित करते हुए जटिल पाठों की समझ भी विकसित करती है।

32. In a certain coding language: किसी कूट भाषा में :

(a) 'ON' is coded as 210

(a) 'ON' को 210 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।

(b) 'OFF' is coded as 540

(b) 'OFF' को 540 के रूप मे कूटबद्ध किया जाता है।

How 'SET' will be coded in that language? उस भाषा में 'SET' को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा?

Correct Answer: (d) 1900
Solution:ON का के अक्षरों का वर्णमाला के क्रम के अनुसार रखने पर का स्थान 15वाँ और N का 14वाँ, दोनों स्थान का गुणात्मक मान 210 है। उसी प्रकार OFF में अक्षरों को वर्णमाला के क्रम के अनुसार रखने पर O, F, F का स्थान क्रमशः 15, 6, 6 है। तीनों संख्याओं के गुणनफल = (15 × 6 × 6 = 540) इसी प्रकार SET के लिए अक्षरों के वर्णमाला क्रमांकों का गुणनफल = 19 × 5 × 20 = 1900

33. A family consists of a husband and wife, their 3 daughters and 2 sons and their 3 wives,. How many males and females respectively are there in this family? किसी परिवार में पति-पत्नी उनकी 3 पुत्रियाँ 2, पुत्र और और उनकी 3 पत्नियाँ शामिल हैं। उनके परिवार में क्रमशः कितने पुरूष एवं महिलाएँ हैं?

Correct Answer: (b) 3 and 7/3 और 7

34. Variations in time series data would be best represented by a काल श्रृंखला डाटा में विचरणों को किसके द्वारा सर्वोत्तम रूप में निरूपित किया जाएगा?

Correct Answer: (a) line chart /आरेख चार्ट
Solution:काल श्रृंखला डाटा में विचरणों को आरेख चार्ट द्वारा सर्वोत्तम रूप में निरूपित किया जाएगा।

35. Through enrichment process, concentration of which uranium isotope is increased in the natural uranium? प्राकृतिक यूरेनियम में किस यूरेनियम समस्थानिक के संकेन्द्रण को संवर्धन प्रक्रिया द्वारा बढ़ाया जाता है?

Correct Answer: (b) U-235
Solution:प्राकृतिक यूरेनियम में U 235 यूरेनियम समस्थानिक के संकेन्द्रण को संवर्धन प्रक्रिया द्वारा बढ़ाया जाता है। प्राकृतिक रूप से प्राप्त यूरेनियम में U-235 की मात्रा 0.07% ही होती है और बाकी U-238 होता है। अतः जिस यूरेनियम में U-235 की मात्रा किसी विधि द्वारा बढ़ा द गई हो उसे संबंधित यूरेनियम कहा जाता है।

36. The house of a man is facing towards south. Form the front door of the house, the man starts walking and after walking for 20 meters straight, he turns to his left and walks for 50 meters. After this the man turns to his right and walks for 80 meters and stops there. Find the distance from the point where the man stops to the front door of his house.

एक व्यक्ति के घर का मुँह दक्षिण की ओर है। घर के सामने वाले दरवाजे से व्यक्ति चलना प्रारंभ करता है और 20 मीटर सीधे चलने के बाद वह अपने बायीं ओर मुड़ता है और 50 मीटर चलता है। इसके बाद व्यक्ति अपने दाहिनी ओर मुड़ता है और 80 मीटर चलता है और वहीं रूक जाता है। उस व्यक्ति के रुकने के स्थान से लेकर उसके घर के सामने वाले दरवाजे के बीच की दूरी ज्ञात कीजिए।

Correct Answer: (b) 50√5 m / 50√5m मी
Solution:

चित्रानुसार,

AB = OM = 50 मी०

और CM = 80 + 20 = BC + BM = 100 मी०

OC = ?

CO² = OM² + CM²

OC² = (50)² + (100)²

OC² = 2500 + 10000

OC² = 12500

या OC = 50√5 मी०

37. Give below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं:

Statement I: Nyaya syllogism is only inductive and material.

कथन I : न्याय मत का न्याय वाक्य केवल आगमनात्मक और पदार्थीय होता हैं।

Statement II: The Aristotelian syllogism is only deductive and formal.

कथन II : अरस्तू का न्यायवाक्य केवल निगमनात्मक और आकारिक होता है।

In the light of the above statement, choose the most appropriate answer from the option given below:

उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (d) Statement I is false but Statement II is true कथन । असत्य है, लेकिन कथन II सत्य है
Solution:न्याय मत का न्याय वाक्य केवल आगमनात्मक और पदार्थीय होता हैं। यह कथन गलत है। जबकि, अरस्तू का न्यायवाक्य केवल निगमनात्मक और आकारिक होता है। यह कथन सही है।

38. Match List I with List II सूची । का सूची II से मिलान कीजिए

LIST-I (CHANNEL NO.)/ सूची-1 - चैनल नं.LIST-II (NAME)/ सूची-II- (नाम)
A. CH-04/चैनल नं.-04I. PRABANDHAN प्रबंधन
B. CH-05/चैनल नं.-05II. KAUTILYA कौटिल्य
C. CH-06/चैनल नं.-06III. SAARASWAT सारस्वत
D. CH-07/चैनल नं.-07IV. VIDHIK/विधिक

Choose the correct answer from the options given below:

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

ABCD
(a)IIIVIII
(b)IVIIIIII
(c)IIIIIVII
(d)IIIIVIII
Correct Answer: (c)
Solution:सही सुमेलन निम्नवत् है :-
सूची-I - चैनल नं.सूची-II- (नाम)
A. चैनल नं.-04I. सारस्वत
B. चैनल नं.-05II. प्रबंधन
C. चैनल नं.-06III. विधिक
D. चैनल नं.-07IV. कौटिल्य

39. Which of the following universities have their locations in Bihar? निम्नलिखित में से कौन-कौन से विश्वविद्यालय बिहार में स्थित हैं ?

A. Vallabhi / वल्लभी

B. Vikramshila /विक्रमशिला

C. Shridhanya katak / श्रीधन्य कटक

D. Odantapuri /ओदान्तपुरी

Choose the most appropriate answer from the option given below:

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

Correct Answer: (b) B and D only / केवल B और D
Solution:विक्रमशिला एवं ओदान्तपुरी विश्वविद्यालय बिहार में स्थित थे।

विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना पाल वंश के शासक धर्मपाल ने की थी।

जबकि वल्लभी विश्वविद्यालय गुजरात राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित था जबकि श्रीधन्य कटक विश्वविद्यालय उड़ीसा में स्थित था।

40. When a water body gets enriched with nutrients, the process is called as: जब एक जल निकाय/ जलाशय पोषक तत्वों से पुष्ट/ समृद्ध होता है तो उस प्रक्रिया को कहा जाता है:

Correct Answer: (b) Eutrophication/सुपोषण
Solution:जब एक जल निकाय या जलाशय पोषक तत्वों से समृद्ध होता है तो उस प्रक्रिया को सुपोषण (यूट्रोफिकेशन) कहा जाता है। यूट्रोफिकेशन जिसे जल निकाय में अतिरिक्त पोषक तत्वों के शामिल होने के रूप में परिभाषित किया गया है, दुनिया के जलीय आवासों के सामने आने वाली एक व्यापक पर्यावरणीय समस्या है।