योजना आयोग/नीति आयोग

Total Questions: 34

11. निम्न में से कौन संविधानेत्तर संस्था है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005 U.P.P.C.S. (Mains) 2008, 2010]

Correct Answer: (c) योजना आयोग
Solution:योजना आयोग एक संविधानेत्तर संस्था थी, क्योंकि इसका संविधान में कोई उल्लेख नहीं था। जबकि संघ लोक सेवा आयोग (अनु. 315), वित्त आयोग (अनु. 280), चुनाव आयोग (अनु. 324) एवं अंतरराज्यीय परिषद (अनु. 263) आदि संवैधानिक निकाय हैं।

12. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संविधान का अंग नहीं है? [U.P. P.C.S. (Mains) 2003, 2004]

Correct Answer: (d) योजना आयोग
Solution:योजना आयोग एक संविधानेत्तर संस्था थी, क्योंकि इसका संविधान में कोई उल्लेख नहीं था। जबकि संघ लोक सेवा आयोग (अनु. 315), वित्त आयोग (अनु. 280), चुनाव आयोग (अनु. 324) एवं अंतरराज्यीय परिषद (अनु. 263) आदि संवैधानिक निकाय हैं।

13. निम्नलिखित में से कौन एक सवैधानिक संस्था/निकाय नहीं है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2014 U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

Correct Answer: (b) योजना आयोग
Solution:योजना आयोग एक संविधानेत्तर संस्था थी, क्योंकि इसका संविधान में कोई उल्लेख नहीं था। जबकि संघ लोक सेवा आयोग (अनु. 315), वित्त आयोग (अनु. 280), चुनाव आयोग (अनु. 324) एवं अंतरराज्यीय परिषद (अनु. 263) आदि संवैधानिक निकाय हैं।

14. निम्नलिखित में से किस निकाय/किन निकायों का संविधान में। उल्लेख नहीं है? [I.A.S. (Pre) 2013]

1. राष्ट्रीय विकास परिषद्

2. योजना आयोग

3. क्षेत्रीय परिषदें

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

Correct Answer: (d) 1, 2 और 3
Solution:भारतीय संविधान में राष्ट्रीय विकास परिषद, योजना आयोग व क्षेत्रीय परिषदों का उल्लेख नहीं है। राष्ट्रीय विकास परिषद वर्ष 1952 में योजना आयोग के अनुषंग के रूप में बनाई गई थी, जिससे राज्यों को योजनाओं के निर्माण में सहयुक्त किया जा सके।

योजना आयोग एक संविधानेत्तर निकाय था, जो संघ के मंत्रिमंडल (भारत सरकार) के एक संकल्प द्वारा (1950 में) गठित किया गया था। क्षेत्रीय परिषदों का गठन संसदीय अधिनियमों के तहत किया गया है।

15. भारत के योजना आयोग का प्रथम अध्यक्ष कौन था? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

Correct Answer: (b) पंडित जवाहरलाल नेहरू
Solution:योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थे, क्योंकि प्रधानमंत्री ही इसका पदेन अध्यक्ष होता था। योजना आयोग के स्थान पर स्थापित नवीनतम नीति आयोग के पदेन अध्यक्ष भी प्रधानमंत्री ही हैं।

16. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है? [U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006 M.P.P.C.S. (Pre) 2004]

Correct Answer: (b) प्रधानमंत्री
Solution:योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थे, क्योंकि प्रधानमंत्री ही इसका पदेन अध्यक्ष होता था। योजना आयोग के स्थान पर स्थापित नवीनतम नीति आयोग के पदेन अध्यक्ष भी प्रधानमंत्री ही हैं।

17. योजना आयोग के 'पदेन' अध्यक्ष हैं- [Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

Correct Answer: (d) प्रधानमंत्री
Solution:योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थे, क्योंकि प्रधानमंत्री ही इसका पदेन अध्यक्ष होता था। योजना आयोग के स्थान पर स्थापित नवीनतम नीति आयोग के पदेन अध्यक्ष भी प्रधानमंत्री ही हैं।

18. नीति आयोग के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही नहीं है? [U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

Correct Answer: (b) इसमें एक पूर्णकालिक अध्यक्ष होता है
Solution:नीति आयोग के विषय में विकल्प (b) सही नहीं है, क्योंकि नीति आयोग का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है, जो प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ-साथ बदलता रहता है। नीति आयोग का गठन 1 जनवरी, 2015 को योजना आयोग के स्थान पर किया गया। यह सहकारी संघवाद के सिद्धांत पर आधारित है।

19. इनमें से कौन 'नीति आयोग' से संबंधित है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (a) नरेंद्र मोदी
Solution:नरेंद्र मोदी नीति आयोग से संबंधित हैं, क्योंकि इन्हीं के प्रधानमंत्री कार्यकाल में इस संस्थान का गठन किया गया। 1 जनवरी, 2015 को नीति आयोग (योजना आयोग के स्थान पर) की स्थापना की गई। नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष भारत का प्रधानमंत्री होता है।

20. योजना आयोग का उपाध्यक्ष किसके समकक्ष होता है? [U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

Correct Answer: (c) कैबिनेट मंत्री
Solution:योजना आयोग के उपाध्यक्ष का दर्जा भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री के समान था। ध्यातव्य है कि योजना आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष गुलजारी लाल नंदा थे।