रक्षा प्रौद्योगिकी

Total Questions: 50

31. विश्व के किस देश से भारत 'फाल्कन राडार' सिस्टम प्राप्त करेगा? [U.P.P.C.S.(Mains) 2004]

Correct Answer: (b) इस्राइल
Solution:फाल्कॉन, इस्राइल द्वारा विनिर्मित एक आदेश एवं नियंत्रण आधारित हवाई पूर्व चेतावनी (Airborne Early Warning Command and Control-AEWC&C) युक्त विश्व का अतिशक्तिशाली राडार है। भारत इस राडार को रूस से आयातित विमानों में संलग्न कर कम दूरी पर उड़ने वाले विमानों को चिह्नित करने, प्रक्षेपास्त्र एवं संचार आदि से संबंधित चेतावनी के लिए प्रयोग में ला रहा है। भारत ने इस्राइल से ऐसे तीन राडारों को 1.1 बिलियन डॉलर में खरीदा है। यह राडार वायु में किसी भी युद्ध में देश-विदेश को सर्वोच्चता प्रदान करने में सहायक होगा।

32. भारत ने निम्नलिखित में से किस एक से बराक मिसाइल-रोधी रक्षा प्रणाली खरीदी है? [I.A.S. (Pre) 2008]

Correct Answer: (a) इस्राइल
Solution:'बराक' मिसाइल-रोधी प्रक्षेपास्त्र भारत ने इस्राइल से क्रय किया है।

33. भारत ने बराक-8 मिसाइल (नेक्स्ट जेनरेशन) निम्नलिखित में से किस देश के सहयोग से विकसित की है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (c) इस्राइल
Solution:बराक 8 लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (LRSAM) है। इस मिसाइल को संयुक्त रूप से 'इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज' (IAI) तथा भारत के 'रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा डिजाइन एवं विकसित किया गया है।

34. भारतीय नौसेना के लिए चालकरहित हेलीकॉप्टर का विकास निम्न में से किस देश के सहयोग से किया जा रहा है? [U.P.P.C.S.(Mains) 2008]

Correct Answer: (c) इसराइल
Solution:भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड तथा इसइइ एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा संयुक्त रूप से मानवरहित हेलीकप्टर विकास किया जा रहा है।

35. किस फ्रांसीसी कंपनी ने भारत को राफेल लड़ाकू जेट की आपूर्ति की? [67 B.P.S.C. (Pre) 2822]

Correct Answer: (b) डसॉल्ट एविएशन
Solution:राफेल (Rafale) फ्रांस की सैन्य विमान निर्माता कंपनी डसॉल्ट एविएशन (Dassault Aviation) द्वारा डिजाइन एवं निर्मित बहु-उद्देशीय लड़ाकू विमान है। भारत ने 36 राफेल विमानों की आपूर्ति हेतु फ्रांस के साथ वर्ष 2016 में एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

36. निम्नलिखित में से कौन-सा आधुनिक टैंक है? [I.A.S. (Pre) 1996]

Correct Answer: (c) अर्जुन
Solution:मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन एक अत्यन्त विध्वंसकारी अत्याधुनिक टैंक है। इसका विकास रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डी.आर.डी.ओ.) ने भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड एवं अवाड़ी स्थित भारी वाहन फैक्ट्री के सहयोग से स्वदेशी एवं आयातित तकनीक द्वारा किया गया है।

37. स्वदेशी तकनीक से तैयार किए गए प्रथम टी-90 एस युद्धक टैंक को नाम दिया गया है- [Uttarakhand P.C.S.(Mains) 2002]

Correct Answer: (c) भीष्म
Solution:स्वदेशी तकनीक से तैयार किए गए प्रथम T-90 S युद्धक टैंक को भीष्म नाम दिया गया है

38. अग्नि- II प्रक्षेपास्त्र को प्रक्षेपित किया गया था- [U.P.P.C.S.(Mains) 2004]

Correct Answer: (b) चांदीपुर से
Solution:सतह-से-सतह पर मार करने वाली मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि- II का परीक्षण 17 जनवरी, 2001 को ओडिशा के बालासोर स्थित चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज के निकट बंगाल की खाड़ी में डीलर द्वीप से किया गया। इसकी मारक क्षमता 2000-2500 किमी. है। 16 नवंबर, 2019 को ओडिशा तट स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से इस मिसाइल का प्रथम रात्रि परीक्षण किया गया।

39. अग्नि-द्वितीय प्रक्षेपास्त्र का परास है, लगभग- [I.A.S. (Pre) 2001]

Correct Answer: (b) 2000 किमी.
Solution:सतह-से-सतह पर मार करने वाली मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि- II का परीक्षण 17 जनवरी, 2001 को ओडिशा के बालासोर स्थित चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज के निकट बंगाल की खाड़ी में डीलर द्वीप से किया गया। इसकी मारक क्षमता 2000-2500 किमी. है। 16 नवंबर, 2019 को ओडिशा तट स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से इस मिसाइल का प्रथम रात्रि परीक्षण किया गया।

40. अग्नि-IV प्रक्षेपास्त्र के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा / से सही है/है? [I.A.S. (Pre) 2014]

1. यह धरातल-से-धरातल तक मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र है।

2. इसमें केवल द्रव नोदक ईंधन के रूप में इस्तेमाल होता है।

3. यह एक टन नाभिकीय वारहेड को 7500 किलोमीटर दूरी तक फेंक सकता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

Correct Answer: (a) केवल 1
Solution:अग्नि श्रृंखला की सभी मिसाइले 'सतह-से-सतह पर मार करने वाली' (Surface to Surface) मिसाइलें हैं। अतः कथन (1) सत्य है। अग्नि-IV एक द्विचरणीय (Two-Stage) मिसाइल है, जो 'ठोस प्रणोदक' (Solid Propellant) द्वारा चालित है। स्पष्ट है कि इसमें द्रव नोदक ईंधन के रूप में प्रयुक्त नहीं होता है। हालांकि अग्नि-IV एक टन का युद्धशीर्ष (Warhead) ले जाने में सक्षम है परंतु इसकी अधिकतम मारक दूरी (रेंज) 4000 किमी. ही है। स्पष्ट है कि कथन 3 भी असत्य है।