Correct Answer: (c) एक हल्का लड़ाकू विमान।
Solution:देशज तकनीक से विकसित 'तेजस' एक हल्का चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान है। इसका यह नामकरण तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। तेजस ने प्रथम बार अगस्त, 2003 को तेज गति के साथ उड़ान भरी। जनवरी, 2011 में भारत में निर्मित प्रथम हल्के लड़ाकू स्वदेशी विमान तेजस को तत्कालीन रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने भारतीय वायु सेना को सौंप दिया। जुलाई, 2016 में तेजस की पहली स्क्वाड्रन को भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया। 20 फरवरी, 2019 को तेजस मार्क। को भारतीय वायु सेना में तैनाती हेतु अंतिम परिचालन निकासी (FOC) प्रदान की गई। अप्रैल, 2021 में LCA तेजस को इस्राइल की पांचवीं पीढ़ी की हवा-से-हवा में मार करने वाली पाइथन-5 (Python-5) मिसाइल से लैस किया गया।