कारण (R) : भारतीय कृषि में विकसित देशों की तुलना में अर्थ साहाय्यों का स्तर बहुत अधिक है।
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट की सहायता से कीजिए -
Correct Answer: (c) (A) सत्य है, परंतु (R) गलत है।
Solution:कथन (A) सत्य है, क्योंकि भारत अपने व्यय का 12% आर्थिक सहायता (Subsidy) (बजट 2024-25 में सब्सिडी समग्र व्यय का 6% है) के रूप में प्रदान करता है जो कि बजट घाटे का एक बड़ा स्रोत है। इसका उद्देश्य किसानों, गरीबों तथा आम जनता को राहत प्रदान करना है। कारण (R) असत्य है, क्योंकि पश्चिमी देश कृषि क्षेत्र में भारत की तुलना में अधिक आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं।