राजकोषीय नीति एवं राजस्व (भाग – 3)(आर्थिक विकास)

Total Questions: 50

11. संघीय सरकार के बजटों में राजकोषीय घाटे के बड़े भाग की पूर्ति की जाती है- [U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2005]

Correct Answer: (b) घरेलू उधारों से
Solution:संघीय सरकार के बजटों में राजकोषीय घाटे के बड़े भाग की पूर्ति घरेलू ऋण एवं अन्य देयताओं के माध्यम से की जाती है। वर्ष 2015-16 में घाटे का लगभग 98% वित्तपोषण घरेलू संसाधनों द्वारा ही किया गया। समग्न राजकोषीय घाटे के वित्तीय स्रोत निम्न हैं शुद्ध बाजारी उधार, शुद्ध ट्रेजरी बिल्स, छोटी बचतों के सापेक्ष प्रतिभूतियां, बाह्य सहायता तथा अन्य। बजट अनुमान, 2024-25 में समग्र राजकोषीय घाटे में बाजारी उधार का हिस्सा 69.72 प्रतिशत है। उसके बाद छोटी बचतों के सापेक्ष प्रतिभूतियों का हिस्सा (27.66%) है।

12. कथन (A): हीनार्थ प्रबंधन से मुद्रास्फीति होती है। [U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

कारण (R) : इससे मुद्रा की आपूर्ति वस्तुओं एवं सेवाओं की तुलना में अधिक हो जाती है।

उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा एक सही है?

 

Correct Answer: (a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परंतु (R), (A) की सही व्याख्या है।
Solution:हीनार्थ प्रबंधन (अर्थात घाटे की पूर्ति के लिए नए नोट छापना) से मुद्रास्फीति की संभावना बनती है, क्योंकि इससे मुद्रा की आपूर्ति वस्तुओं एवं सेवाओं की तुलना में अधिक हो जाती है। अतः दोनों वाक्य सही हैं और कारण, कथन की स्पष्ट व्याख्या भी कर रहा है। अतः विकल्प (a) अभीष्ट उत्तर है।

13. घाटे की वित्त व्यवस्था में व्यय और राजस्व का अंतर अतिरिक्त कागजी मुद्रा छापकर पाटते हैं। इस युक्ति का उद्देश्य आर्थिक विकास है। परंतु यदि यह विफल हुई, तो इससे स्थिति उत्पन्न होती है- [U.P. P.C.S. (Pre) 1993]

Correct Answer: (d) मुद्रास्फीति
Solution:हीनार्थ प्रबंधन (अर्थात घाटे की पूर्ति के लिए नए नोट छापना) से मुद्रास्फीति की संभावना बनती है, क्योंकि इससे मुद्रा की आपूर्ति वस्तुओं एवं सेवाओं की तुलना में अधिक हो जाती है। अतः दोनों वाक्य सही हैं और कारण, कथन की स्पष्ट व्याख्या भी कर रहा है।

14. घाटे की वित्तीय व्यवस्था का अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ता है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (c) मुद्रा आपूर्ति में बढ़ोत्तरी
Solution:हीनार्थ प्रबंधन (अर्थात घाटे की पूर्ति के लिए नए नोट छापना) से मुद्रास्फीति की संभावना बनती है, क्योंकि इससे मुद्रा की आपूर्ति वस्तुओं एवं सेवाओं की तुलना में अधिक हो जाती है। अतः दोनों वाक्य सही हैं और कारण, कथन की स्पष्ट व्याख्या भी कर रहा है।

15. निम्नलिखित में से कौन-सा अपने प्रभाव में सर्वाधिक मुद्रास्फीतिकारक हो सकता है? [I.A.S. (Pre) 2021 I.A.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (d) बजट घाटे के वित्तीयन के लिए नई मुद्रा का सृजन करना
Solution:बजट घाटे के वित्तपोषण के लिए नई मुद्रा का सृजन करना मुद्रास्फीति की वृद्धि हेतु सर्वाधिक प्रभावी कारक है। क्योंकि यह बाजार में अधिक मुद्रा आपूर्ति लाता है, जबकि वस्तुओं की आपर्ति की मात्रा पूर्ववत बनी रहती है जिससे अर्थव्यवस्था में उच्च मुद्रास्फीति की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसलिए विकल्प (d) सही उत्तर है।

16. भारत में घाटे की वित्त व्यवस्था किसके लिए संसाधनों को बढ़ाने के लिए उपयोग की जाती है? [I.A.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (a) आर्थिक विकास के लिए
Solution:भारत जैसे देश में घाटे की वित्त व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य आर्थिक विकास को बढ़ावा देना होता है। इन देशों में विकास योजनाओं के वित्त पोषण के लिए यह आवश्यक हो जाता है, जबकि विकसित देशों में घाटे की वित्त व्यवस्था अवसाद की स्थिति को दूर करने के लिए आर्थिक नीति के साधन के रूप में प्रयोग किया जाता है।

17. वर्ष 2012-13 के बजट में अनुदानों पर किए जाने वाले व्यय को सीमित करने का प्रस्ताव किया गया था- [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (d) सकल घरेलू उत्पाद के 2.0 प्रतिशत तक
Solution:वर्ष 2012-13 के बजट में सब्सिडी पर किए जाने वाले व्यय को GDP के 2.0% तक रखने का प्रस्ताव किया गया था। बजट अनुमान 2024-25 में कुल सब्सिडी व्यय (409722.69 करोड़ रुपये), GDP (32771808 करोड़ रुपये) का लगभग 1.25% रहने का अनुमान है। वर्ष 2023-24 (सं.अ.) में सब्सिडी व्यय 440536.27 करोड़ रुपये अनुमानित है, जो वर्ष 2024-25 के GDP का 1.34% है।

18. कथन (A): सरकार के बजट में घाटे का एक बड़ा स्रोत अर्थ साहाय्य है। [U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

कारण (R) : भारतीय कृषि में विकसित देशों की तुलना में अर्थ साहाय्यों का स्तर बहुत अधिक है।

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट की सहायता से कीजिए -

Correct Answer: (c) (A) सत्य है, परंतु (R) गलत है।
Solution:कथन (A) सत्य है, क्योंकि भारत अपने व्यय का 12% आर्थिक सहायता (Subsidy) (बजट 2024-25 में सब्सिडी समग्र व्यय का 6% है) के रूप में प्रदान करता है जो कि बजट घाटे का एक बड़ा स्रोत है। इसका उद्देश्य किसानों, गरीबों तथा आम जनता को राहत प्रदान करना है। कारण (R) असत्य है, क्योंकि पश्चिमी देश कृषि क्षेत्र में भारत की तुलना में अधिक आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं।

19. निम्न कथनों पर विचार कीजिए : [U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

कथन (A): भारत में केंद्र सरकार के बजट में राजकोषीय घाटे का एक इतिहास रहा है।

कारण (R) : भारतीय कृषि में पाश्चात्य देशों की तुलना में राज सहायता की मात्रा अधिक रही है।

नीचे लिखे कूटों से सही उत्तर दीजिए :

कूट :

 

Correct Answer: (c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
Solution:भारत में राजकोषीय घाटे का एक लंबा इतिहास रहा है। अतः कथन (A) सही है। जबकि कारण (R) गलत है, क्योंकि पाश्चात्य देशों में किसानों को अधिक राज सहायता (Subsidy) दी जाती है और उसके मुकाबले भारत में राज सहायता की मात्रा काफी कम है। अतः विकल्प (c) अभीष्ट उत्तर है।

20. धन विधेयक के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? [I.A.S. (Pre) 2018]

Correct Answer: (c) धन विधेयक भारत की आकस्मिकता निधि से धन के विनियोजन से संबंधित होता है।
Solution:भारतीय संविधान का अनुच्छेद 110 धन विधेयक के संदर्भ में स्पष्ट प्रावधान करता है। धन विधेयक भारत की संचित निधि से धन के विनियोजन से संबंधित है न कि आकस्मिकता निधि से। अतः कथन (c) को छोड़कर शेष सभी विकल्प सत्य हैं।